Jan 19, 2024
इस दुनिया में कई तरह के फल-फूल हैं। सबका अपना-अपना महत्व और फायदा भी हैं। इनमें कई फल ऐसे भी है, जिनके बारे में काफी हैरानी भी होती है। आज हम आपको केले के बारे में ऐसी जानकारी, जिसके बारे में जानकर आप जरूर चौंक जाएंगे।
Credit: social-media
अमीर हो या फिर गरीब सभी केला का सेवन करते हैं।
Credit: social-media
सबसे बड़ी बात ये है कि कच्चा और पका केला दोनों का लोग जमकर इस्तेमाल करते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर केला टेढ़ा ही क्यों होता है?
Credit: social-media
कुछ लोग इसका जवाब जरूर जानते होंगे, जो नहीं जानते हैं वो आज जरूर जान लें।
Credit: social-media
दरअसल, शुरुआत में केला जमीन की ओर बढ़ता है और आकार में सीधा होता है।
Credit: social-media
क्योंकि, केले का फल एक गुच्छे जैसे कली में होता है।
Credit: social-media
लेकिन, Negative Geotropism प्रवृत्ति के कारण पेड़ सूरज की तरफ बढ़ते हैं। यही नियम केले पर भी लागू हो जाता है।
Credit: social-media
लिहाजा, बाद में केला ऊपर की ओर बढ़ने लगता है और यह टेढ़ा हो जाता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More