ट्रेन की पटरी पर पत्थर रखने से क्या होता है, नहीं जाना तो बुरा फंसेंगे
Shaswat Gupta
Sep 10, 2024
भारत में हर रोज लाखों यात्री रेलवे से यात्रा करते हैं, जो कई कई चीजें नोटिस करते हैं।
Credit: Istock
इनमें से एक चीज रेलवे ट्रैक पर पड़े पत्थर हैं, जिन्हें रखने की वजह लोग नहीं जानते।
Credit: Istock
ट्रेन की पटरी के नीचे कंक्रीट की प्लेट को स्लीपर और बिछी गिट्टी को बलास्ट कहते हैं।
Credit: Istock
पटरी पर पड़े पत्थर ट्रेन के चलने पर कंपन्न कम कर पटरियों को फैलने से रोकते हैं।
Credit: Istock
रेलवे ट्रैक पर गिट्टी होने से वहां घास और पौधे नहीं उग पाते जिससे ट्रैक सुरक्षित रहता है।
Credit: Istock
गिट्टी के कारण बरसात का पानी जमीन में चला जाता है और ट्रैक पर जलभराव नहीं होता।
Credit: Istock
रेलवे ट्रैक पर पड़े पत्थरों के नुकीले होने की वजह से वो ट्रेन का वजन संभाल लेते हैं।
Credit: Istock
ट्रेन के करीब 10 लाख किलो वजन को संभालने में पत्थर ही अकेली पटरियों की मदद करते हैं।
Credit: Istock
लेकिन अगर जानबूझकर किसी ने पटरी पर पत्थर रखा तो उसे रेलवे सजा भी दे सकता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बीरबल की खिचड़ी तक बन जाएगी, मगर कोई छिपा हुआ 96 नहीं ढूंढ पाएगा
ऐसी और स्टोरीज देखें