Jan 9, 2025
अरब के शेख सिर पर क्यों पहनते हैं रिंग, जरूर जान लीजिए जवाब
Ikramuddinअरब के देशों का नाम सुनकर दिमाग में एक बात सबसे पहले आती है।
वो बात है अरब के शेख और उनका पहनावा जो दूसरे से अलग बनाता है।
खास बात है इन शेखों के सिर पर अक्सर काले रंग का रिंग भी दिखता है।
मगर कभी दिमाग में सवाल आया कि शेखों के सिर पर रिंग क्यों होता है।
ये काले रंग का कपड़ा अरबों द्वारा पहने जाने वाला खास परिधान है।
ये खास रिंग सऊदी, कुवैत, UAE, कतर, बहरीन के पुरुष पहनते हैं।
मानते हैं ये रिंग बकरी के बाल से बनता है जिसे सिर पर दो बार लपेटते हैं।
ऐसा इसलिए भी है कि सिर पर बंधा कपड़ा अपनी जगह से ना खिसके।
इस कपड़े को घुन्ना या कुफिया भी कहते हैं। अरब में इसे ईगल भी कहते हैं।
Thanks For Reading!
Next: अनजान गाड़ियों के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते, जवाब दिमाग हिला देगा
Find out More