May 1, 2024

टेक ऑफ समय हवाई जहाज में क्यों होता है कंपन, हिला देगा जवाब

Kaushlendra Pathak

हवाई जहाज में कंपन

जब कभी हमलोग हवाई जहाज से सफर करते हैं, तो टेकऑफ के दौरान विमान को हिलते हुए जरूर देखते हैं। इतना ही नहीं अंदर बैठे यात्री कंपन को फिल भी करते हैं। कई लोग तो इस कंपन से घबरा भी जाते हैं। ऐसा लगता है जैसे भूकंप आ गया होगा।

Credit: social-media

आखिर ऐसा क्यों होता है?

लेकिन, कभी सोचा है ये कंपन क्यों होता है और इसके पीछे का कारण क्या है?

Credit: social-media

ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे

इस कंपन को फील तो सबने किया होगा, लेकिन ऐसा क्यों होता है इसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे।

Credit: social-media

आज जान लीजिए जवाब

अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

ये है एक कारण

दरअसल, विमान में अचानक कंपन के कई कारण हो सकते हैं। रनवे निर्माण के कारण भी कंपन हो सकता है।

Credit: social-media

दूसरा कारण

इसके अलावा क्रॉसविंड या फिर टायरों के संतुलन नहीं होने के कारण भी कंपन हो सकते हैं।

Credit: social-media

ये भी है एक कारण

दरअसल, ज्यादातर रनवे कंक्रीट या डामर से बने होते हैं। टेम्परेचर बदलने के कारण इन पर खाली जगह या दरारें होती हैं। विमान के पहिए जब इस खाली जगहों पर घूमते हैं, तो कंपन पैदा करते हैं।

Credit: social-media

ये भी है एक कारण

इतना ही नहीं जरूरी गति और ऊंचाई हासिल करने के लिए इंजन काफी रफ्तार में होते हैं, लिहाजा ज्यादा शोर और कंपन होते हैं।

Credit: social-media

अब तो जान गए जवाब

इन्हीं कारणों से टेकऑफ के दौरान विमान में कंपन होते हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: घोड़ा आखिर हमेशा खड़ा ही क्यों रहता है, बेहद अनोखा है कारण