May 1, 2024
जब कभी हमलोग हवाई जहाज से सफर करते हैं, तो टेकऑफ के दौरान विमान को हिलते हुए जरूर देखते हैं। इतना ही नहीं अंदर बैठे यात्री कंपन को फिल भी करते हैं। कई लोग तो इस कंपन से घबरा भी जाते हैं। ऐसा लगता है जैसे भूकंप आ गया होगा।
Credit: social-media
लेकिन, कभी सोचा है ये कंपन क्यों होता है और इसके पीछे का कारण क्या है?
Credit: social-media
इस कंपन को फील तो सबने किया होगा, लेकिन ऐसा क्यों होता है इसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे।
Credit: social-media
अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
दरअसल, विमान में अचानक कंपन के कई कारण हो सकते हैं। रनवे निर्माण के कारण भी कंपन हो सकता है।
Credit: social-media
इसके अलावा क्रॉसविंड या फिर टायरों के संतुलन नहीं होने के कारण भी कंपन हो सकते हैं।
Credit: social-media
दरअसल, ज्यादातर रनवे कंक्रीट या डामर से बने होते हैं। टेम्परेचर बदलने के कारण इन पर खाली जगह या दरारें होती हैं। विमान के पहिए जब इस खाली जगहों पर घूमते हैं, तो कंपन पैदा करते हैं।
Credit: social-media
इतना ही नहीं जरूरी गति और ऊंचाई हासिल करने के लिए इंजन काफी रफ्तार में होते हैं, लिहाजा ज्यादा शोर और कंपन होते हैं।
Credit: social-media
इन्हीं कारणों से टेकऑफ के दौरान विमान में कंपन होते हैं।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More