May 1, 2024
गर्मी का सीजन आ चुका है और इससे बचने के लिए लोग AC का खूब इस्तेमाल करते हैं। घर हो, मॉल हो या फिर ऑफिस हर जगह लोग AC का उपयोग करते हैं। तापमान मेंटेंन करने के लिए AC में टेम्परेचर सेट करने का ऑप्शन दिया जाता है।
Credit: social-media
AC में टेम्परेचर को न्यूनतम 16 डिग्री और अधिकतम 30 डिग्री पर सेट किया जाता है।
Credit: social-media
आज हम आपको टेम्परेचर के बारे में ऐसी जानकारी देंगे, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।
Credit: social-media
एसी में न्यूनतम 16 डिग्री टेम्परेचर तो सब देखते हैं या उसके बारे में जानते होंगे।
Credit: social-media
लेकिन, कभी सोचा है AC का टेम्परेचर 16 डिग्री से नीचे क्यों नहीं जाता है?
Credit: social-media
इस सवाल का जवाब आप में ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे।
Credit: social-media
दरअसल, AC में एक खास डिवाइस लगा होता है, जिसे इवैपोरेटर कहते हैं। इसके जरिए कूलेंट ठंडा होता है और AC से ठंडी हवा मिलती है।
Credit: social-media
अगर तापमान 16 डिग्री से कम कर दिया जाए तो इवैपोरेटर पर बर्फ जम सकती है। साथ ही यह पूरी तरह खराब भी हो सकता है।
Credit: social-media
यही कारण है कि AC का तापमान 16 डिग्री से नीचे करने की अनुमति नहीं होती है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More