बीच में ही क्यों लगे होते हैं एसी कोच, जानिए ट्रेन के वातानुकूलित डब्बे का राज​

Kishan Gupta

Dec 1, 2023

भारतीय रेलवे का आनंद तो आप सभी ने लिया ही होगा।​

Credit: iStock

Stunt With One Hand

देश की अधिकतर आबादी सफर करने के लिए भारतीय रेलवे का इस्तेमाल करती आई है।​

Credit: iStock

ऐसे में आपने नोटिस किया होगा कि एसी कोच में हमेशा बीच में लगे होते हैं।​

Credit: iStock

दरअसल, जब भारतीय रेलवे में एसी कोच को जोड़ा गया तो इसे इंजन के बाद लगाया गया। ​

Credit: iStock

लेकिन उस समय एसी कोच में इंजन का काफी अधिक शोर पहुंचता था।​

Credit: iStock

ऐसे में एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को काफी समस्याएं होती थी।​

Credit: iStock

दूसरा कारण, एसी कोच बीच में होने से यात्री प्लेटफॉर्म के बीच में उतरते हैं।​

Credit: iStock

ऐसे में शुरू और आखिरी के जनरल डिब्बों वाली भीड़ उन तक नहीं पहुंच पाती।​

Credit: iStock

इसीलिए बाद में एसी कोच को शुरुआत से हटाकर बीच में कर दिया गया था।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान-अफगानिस्तान से भी ज्यादा हिन्दुस्तान में मस्जिद, आंकड़ा चौंका देगा

ऐसी और स्टोरीज देखें