बीच में ही क्यों लगे होते हैं एसी कोच, जानिए ट्रेन के वातानुकूलित डब्बे का राज
Kishan Gupta
Dec 1, 2023
भारतीय रेलवे का आनंद तो आप सभी ने लिया ही होगा।
Credit: iStock
Stunt With One Hand
देश की अधिकतर आबादी सफर करने के लिए भारतीय रेलवे का इस्तेमाल करती आई है।
Credit: iStock
ऐसे में आपने नोटिस किया होगा कि एसी कोच में हमेशा बीच में लगे होते हैं।
Credit: iStock
दरअसल, जब भारतीय रेलवे में एसी कोच को जोड़ा गया तो इसे इंजन के बाद लगाया गया।
Credit: iStock
लेकिन उस समय एसी कोच में इंजन का काफी अधिक शोर पहुंचता था।
Credit: iStock
ऐसे में एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को काफी समस्याएं होती थी।
Credit: iStock
दूसरा कारण, एसी कोच बीच में होने से यात्री प्लेटफॉर्म के बीच में उतरते हैं।
Credit: iStock
ऐसे में शुरू और आखिरी के जनरल डिब्बों वाली भीड़ उन तक नहीं पहुंच पाती।
Credit: iStock
इसीलिए बाद में एसी कोच को शुरुआत से हटाकर बीच में कर दिया गया था।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पाकिस्तान-अफगानिस्तान से भी ज्यादा हिन्दुस्तान में मस्जिद, आंकड़ा चौंका देगा
ऐसी और स्टोरीज देखें