शेर से पहले कौन सा जानवर था जंगल का राजा, विद्वान भी न दे पाएंगे जवाब
Shaswat Gupta
Aug 6, 2023
आपने भी बचपन में यही पढ़ा होगा कि जंगल का राजा शेर होता है।
Credit: Freepik
Saas Bahu River
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेर से पहले भी एक जीव जंगल का राजा था।
Credit: Freepik
Knowledge City
उस जीव से आज भी बब्बर शेर जैसे खूंखार जानवर खौफ खाते हैं।
Credit: Freepik
आमतौर पर देखा जाता है शेर उस जानवर से युद्ध करने से बचते हैं।
Credit: Freepik
जब जंगल का पूर्व राजा अपनी सेना के साथ आता है तो शेर भी उससे दूर भागते हैं।
Credit: Freepik
सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है शेर से पहले वाला राजा शाकाहारी है।
Credit: Freepik
दरअसल, हम बात कर रहे हैं हाथी की, जो शेर से पहले जंगल का राजा था।
Credit: Freepik
हाथियों के आकार के कारण जंगली बिल्लियां भी इनसे पंगा नहीं लेतीं।
Credit: Freepik
वहीं, एशिया के लाओस को हाथियों की भूमि भी होने का दावा भी किया जाता है।
Credit: Freepik
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भारतीय ट्रेन में बैठिए और पहुंच जाइए सिंगापुर, वह भी बिना वीजा-पासपोर्ट
ऐसी और स्टोरीज देखें