Feb 13, 2024
कई पुरानी कहानियों और कहावतों में आपने तीस मार खां का नाम जरूर सुना होगा। जिसके नाम पर तो एक बार फिल्म भी बनी।
Credit: Social-Media
क्या आप ये जानते हैं कि आखिर तीस मार खां कौन था और वो कैसे फेमस हुआ था ?
Credit: Social-Media
एक कहानी के मुताबिक, तीसमार खां एक गरीब परिवार से था और उसके परिवार में एक बूढ़ी मां थी। बेटा जब बड़ा हुआ, तो मां ने बेटे को कुछ काम की तलाश करने के लिए कहा।
Credit: Social-Media
जब वो काम करने के लिए निकल रहा था मां ने रास्ते में खाने के लिए बेटे को चार मीठे पराठे दिए। रास्ते में बेटे ने पराठे खाने शुरू किए, तो उसके पास मधुमक्खियां पहुंच गईं। इस पर बेटे ने मधुमक्खियों को मार दिया और गिनती में वे 30 निकलीं। तब उसने अपना नाम तीसमार खां रखा।
Credit: Social-Media
जब वो लड़का शहर पहुंचा तो उसने सबको बताया कि, युद्ध में 30 लोगों को मार गिराया। धीरे-धीरे ये बात राजा तक पहुंची और फिर उसने दरबार में उसकी वीरता की प्रशंसा की। साथ ही लड़के को शेर पकड़ने का टास्क दिया।
Credit: Social-Media
तीसमार खां जब शेर पकड़ने जा रहा था तो उसे रास्ते में कुम्हार दिखा जिससे उसने कहा कि, शेर आया है, जल्दी अंदर चले जाओ, लेकिन कुम्हार का जवाब था उसे शेर से नहीं, बल्कि टपके से डर लगता है। हालांकि बाद में फिर तीस मार खां शेर को लेकर दरबार पहुंचा जहां उसकी तारीफ हुई।
Credit: Social-Media
दरबार में तीस मार खां को शेर के साथ देख राजा ने उसे सेनापति बना दिया। हालांकि एक बार किले पर दुश्मनों का आक्रमण हुआ तो तीस मार खां को आगे किया गया। जिसे घुड़सवारी नहीं आती थी।
Credit: Social-Media
तीसमार खां में खुद को युद्ध के दौरान घोड़े से बांध लिया। घोड़े के रास्ते में एक गड्ढा पड़ा जिसमें फंसकर तीसमार खां ने पेड़ पकड़ लिया और कुछ देर में पेड़ उखड़ गया, जिससे दुश्मनों को लगा कि तीसमार खां काफी बलवान है, जिसने पेड़ को उखाड़ दिया। तो फिर उसकी जय-जयकार हुई।
Credit: Social-Media
तीसमार खां इस प्रकार हमेशा अपनी गलतियों से विजय प्राप्त करने के लिए जाना जाने लगा और उसे गलतियों का सम्राट कहा जाने लगा। ये दावे केवल कहानियों पर आधारित हैं, टाइम्स नाउ नवभारत इनकी पुष्टि नहीं करता है।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स