​कौन था तीस मार खां और कैसे हुआ फेमस, बड़ी मजेदार है इसकी कहानी​

Shaswat Gupta

Feb 13, 2024

​तीस मार खां​

कई पुरानी कहानियों और कहावतों में आपने तीस मार खां का नाम जरूर सुना होगा। जिसके नाम पर तो एक बार फिल्‍म भी बनी।

Credit: Social-Media

क्‍या आपको पता है

क्‍या आप ये जानते हैं कि आखिर तीस मार खां कौन था और वो कैसे फेमस हुआ था ?

Credit: Social-Media

​गरीब परिवार से था​

एक कहानी के मुताबिक, तीसमार खां एक गरीब परिवार से था और उसके परिवार में एक बूढ़ी मां थी। बेटा जब बड़ा हुआ, तो मां ने बेटे को कुछ काम की तलाश करने के लिए कहा।

Credit: Social-Media

​ऐसे पड़ा नाम​

जब वो काम करने के लिए निकल रहा था मां ने रास्ते में खाने के लिए बेटे को चार मीठे पराठे दिए। रास्ते में बेटे ने पराठे खाने शुरू किए, तो उसके पास मधुमक्खियां पहुंच गईं। इस पर बेटे ने मधुमक्खियों को मार दिया और गिनती में वे 30 निकलीं। तब उसने अपना नाम तीसमार खां रखा।

Credit: Social-Media

​30 लोगों को युद्ध में मारा​

जब वो लड़का शहर पहुंचा तो उसने सबको बताया कि, युद्ध में 30 लोगों को मार गिराया। धीरे-धीरे ये बात राजा तक पहुंची और फिर उसने दरबार में उसकी वीरता की प्रशंसा की। साथ ही लड़के को शेर पकड़ने का टास्‍क दिया।

Credit: Social-Media

​शेर से हुआ सामना​

तीसमार खां जब शेर पकड़ने जा रहा था तो उसे रास्‍ते में कुम्हार दिखा जिससे उसने कहा कि, शेर आया है, जल्दी अंदर चले जाओ, लेकिन कुम्हार का जवाब था उसे शेर से नहीं, बल्कि टपके से डर लगता है। हालांकि बाद में फिर तीस मार खां शेर को लेकर दरबार पहुंचा जहां उसकी तारीफ हुई।

Credit: Social-Media

​सेनापति बना​

दरबार में तीस मार खां को शेर के साथ देख राजा ने उसे सेनापति बना दिया। हालांकि एक बार किले पर दुश्‍मनों का आक्रमण हुआ तो तीस मार खां को आगे किया गया। जिसे घुड़सवारी नहीं आती थी।

Credit: Social-Media

​लगाई तरकीब​

तीसमार खां में खुद को युद्ध के दौरान घोड़े से बांध लिया। घोड़े के रास्‍ते में एक गड्ढा पड़ा जिसमें फंसकर तीसमार खां ने पेड़ पकड़ लिया और कुछ देर में पेड़ उखड़ गया, जिससे दुश्मनों को लगा कि तीसमार खां काफी बलवान है, जिसने पेड़ को उखाड़ दिया। तो फिर उसकी जय-जयकार हुई।

Credit: Social-Media

​गलतियों से बना सम्राट​

तीसमार खां इस प्रकार हमेशा अपनी गलतियों से विजय प्राप्त करने के लिए जाना जाने लगा और उसे गलतियों का सम्राट कहा जाने लगा। ये दावे केवल कहानियों पर आधारित हैं, टाइम्‍स नाउ नवभारत इनकी पुष्टि नहीं करता है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तस्वीर में छिपा है देश का नाम, बस काबिल ही देख पाएगा

ऐसी और स्टोरीज देखें