Aug 1, 2023
इस दुनिया में एक से बढ़कर एक ठग हुए हैं, जिनके बारे में जानकर काफी हैरानी होती है। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे ठग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके किस्से के बारे में जानकर आपको कान पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा।
Credit: social-media
हो सकता है आप में से ज्यादातर नटवर लाल के बारे में जानते होंगे। क्योंकि, ये वो शख्स था जिसने लाल किला, ताजमहल, संसद भवन को भी बेच दिया था।
Credit: social-media
कई लोग इसके बारे में पहली बार जान रहे होंगे और सच्चाई पर यकीन करना मुश्किल हो रहा होगा।
Credit: social-media
नटवरलाल का जन्म बिहार के सीवान जिले के बांगरा गांव में हुआ था।
Credit: social-media
उसका असली नाम मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव था।
Credit: social-media
उसने कई बार सरकारी कर्मचारी बनकर राष्ट्रपति भवन, लाला किला, ताजमहल और संसद भवन को बेच दिया था।
Credit: social-media
नटवरलाल उर्फ मिथिलेश कुमार ने सैकड़ों लोगों को धोखा दिया और 50 से ज्यादा छद्म नामों का इस्तेमाल किया।
Credit: social-media
ठगी के लिए वो हमेशा शहर बदलते रहता था। ऐसा कहा जाता है कि लोगों को धोखा देने के लिए वो उपन्यास पढ़ता था।
Credit: social-media
इसकी ठगी पर ‘मिस्टर नटवर लाल’ फिल्म भी बन चुकी है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More