Aug 1, 2023

किसने बेचा था लाल किला, ताजमहल, संसद भवन, जान लीजिए असली नाम

Kaushlendra Pathak

अनोखा और खतरनाक ठग

इस दुनिया में एक से बढ़कर एक ठग हुए हैं, जिनके बारे में जानकर काफी हैरानी होती है। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे ठग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके किस्से के बारे में जानकर आपको कान पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा।

Credit: social-media

कई लोग नटवरलाल के बारे में जानते होंगे

हो सकता है आप में से ज्यादातर नटवर लाल के बारे में जानते होंगे। क्योंकि, ये वो शख्स था जिसने लाल किला, ताजमहल, संसद भवन को भी बेच दिया था।

Credit: social-media

सच्चाई पर यकीन करना मुश्किल हो रहा होगा

कई लोग इसके बारे में पहली बार जान रहे होंगे और सच्चाई पर यकीन करना मुश्किल हो रहा होगा।

Credit: social-media

सीवान का रहने वाला था नटवरलाल

नटवरलाल का जन्म बिहार के सीवान जिले के बांगरा गांव में हुआ था।

Credit: social-media

ये था असली नाम

उसका असली नाम मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव था।

Credit: social-media

सरकारी कर्मचारी बनकर की लूट

उसने कई बार सरकारी कर्मचारी बनकर राष्ट्रपति भवन, लाला किला, ताजमहल और संसद भवन को बेच दिया था।

Credit: social-media

सैकड़ों लोगों को दिया धोखा

नटवरलाल उर्फ मिथिलेश कुमार ने सैकड़ों लोगों को धोखा दिया और 50 से ज्यादा छद्म नामों का इस्तेमाल किया।

Credit: social-media

ऐसे देता था वारदात को अंजाम

ठगी के लिए वो हमेशा शहर बदलते रहता था। ऐसा कहा जाता है कि लोगों को धोखा देने के लिए वो उपन्यास पढ़ता था।

Credit: social-media

फिल्म भी बन चुकी है

इसकी ठगी पर ‘मिस्टर नटवर लाल’ फिल्म भी बन चुकी है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ​'पोरस' जैसा दिमाग लगाकर ढूंढ़ निकालें 453, बच्‍चों ने सेकंडों में किया सॉल्‍व