Jul 19, 2023

मसालों का राजा काली मिर्च, तो रानी कौन, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन

Kaushlendra Pathak

मसालों की रानी कौन?

भारत में लोग खाने-पीने के काफी शौकीन हैं। यहां खाने के लिए एक से एक वैरायटी मिलती है। खासकर, मसालों के बिना तो यहां का खाना अधूरा माना जाता है। इतना ही नहीं हम सब खाने में कई तरह के मसालों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि मसालों की रानी कौन है, तो आप सोच में पड़ जाएंगे।

Credit: social-media

watch optical illusion

हर घर में मसालों का इस्तेमाल

हर घर में मसालों के रूप में हल्दी, धनिया, मिर्च, गरम मसाला का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है।

Credit: social-media

मसालों के शौकीन होते हैं लोग

कई लोग तो मसालों के काफी शौकीन होते हैं और जमकर उसका इस्तेमाल भी करते हैं।

Credit: social-media

मसालों का राज काली मिर्च

ये तो हम सब जानते हैं मसालों का राजा काली मिर्च को कहा जाता है।

Credit: social-media

मसालों की रानी कौन है?

लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि मसालों की रानी कौन है, तो आप सोच में पड़ जाएंगे।

Credit: social-media

कुछ लोग जरूर जानते होंगे नाम

कुछ लोग मसालों की रानी को जानते होंगे, जबकि कईयों ने इसके बारे में सोचा भी नहीं होगा।

Credit: social-media

आज जान लीजिए नाम

अगर आप भी नहीं जानते हैं मसालों की रानी कौन है, तो आज जरूर जान लीजिए

Credit: social-media

इलायची है मसालों की रानी

मसालों की रानी इलायची को कहा जाता है।

Credit: social-media

अब तो याद रहेगा नाम

आज के बाद मसालों की रानी का नाम हमेशा याद रखिएगा।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: मुगल का वो बादशाह, जिसने अपने भाई की प्रेमिका के साथ बनाए संबंध