Jul 20, 2023

दालों की रानी किसे कहते हैं, नाम सुनते ही खाने का करेगा मन

Kaushlendra Pathak

खाने की मजेदार वैरायटी

ये तो हम सब जानते हैं भारत के लोग खाने के काफी शौकीन होते हैं। तभी तो यहां खाने की एक से एक वैरायटी उपलब्ध है, जिसे लोग चटकारे लेकर खाते हैं। आज हम बात करेंगे दालों की रानी, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।

Credit: social-media

दालों के बिना खाना अधूरा

दाल के बिना भारतीय खाना अधूरा है। चावल हो या फिर रोटी लोगों को साथ में दाल जरूर चाहिए।

Credit: social-media

दालों की कई वैरायटी

यहां दालों की भी कई वैरायटी उपलब्ध है।

Credit: social-media

चना दाल दालों का राजा

दालों के राजा की बात की जाए तो चना दाल का नाम आता है।

Credit: social-media

दालों की रानी कौन?

लेकिन, दालों की रानी कौन है इसके बारे में बताना मुश्किल हो जाएगा।

Credit: social-media

क्या आप जानते हैं जवाब?

अगर आप भी नहीं जानते हैं दालों की रानी कौन है, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

दालों की रानी

दालों की रानी मूंग दाल को कहा जाता है।

Credit: social-media

सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद

मूंग दाल सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है।

Credit: social-media

अब तो जान गए दालों की रानी के बारे में

तो आज के बाद जब कभी कोई दालों की रानी के बारे में पूछे तो जरूर बता दीजिएगा।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: दिल्ली मेट्रो का अनसुना स्टेशन, समयपुर बादली के बाद 'चेतन का घर'