Aug 9, 2023

हिमालय है पर्वतों का राजा, तो रानी कौन, नहीं बता पाएंगे नाम

Kaushlendra Pathak

पर्वतों की रानी कौन?

जब कभी पहाड़ और पर्वतों की बात होती है तो सबसे पहले हिमालय पर्वत का नाम आता है। तभी तो हिमालय को पर्वतों का राजा का जाता है। लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि पर्वतों की रानी कौन है, तो आप सोच में पड़ जाएंगे?

Credit: social-media

Check IQ Level

पहाड़ों का सफर

आप में से ज्यादातर लोग पहड़ों पर गए होंगे या फिर उसके बारे में सुना होगा।

Credit: social-media

कुछ लोग ट्रैकिंग के लिए जाते हैं।

कई लोग तो पहाड़ों पर ट्रैकिंग के लिए भी जाते हैं।

Credit: social-media

हिम्मत की जरूरत

हिमालय पर्वत पर जाने के लिए काफी हिम्मत की जरूरत पड़ती है।

Credit: social-media

हिमालय पर्वतों का राजा

बचपन से सुनते आए होंगे कि हिमालय को पर्वतों का राजा कहा जाता है।

Credit: social-media

पर्वतों की रानी कौन?

लेकिन, कभी सोचा है पर्वतों की रानी किसे कहते हैं?

Credit: social-media

कुछ लोग तो जरूर जानते होंगे नाम

हो सकता है कुछ लोगों को इसका नाम पता हो, जबकि कईयों ने सोचा भी नहीं होगा।

Credit: social-media

आज जान लीजिए जवाब

अगर आप भी नहीं जानते हैं पर्वतों की रानी कौन है, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

ये हैं पर्वतों की रानी

पर्वतों की रानी मसूरी को कहा जाता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ब्रेड को हिंदी में क्या कहते हैं, जवाब देने में बुद्धि हरी हो जाएगी