Jul 5, 2023

फलों का राजा आम, तो मसालों का राजा कौन, धुरंधर भी नहीं बता पाएंगे नाम

Kaushlendra Pathak

मसालों का राजा कौन?

गर्मी के मौसम में भारत के लोग जमकर आम खाते हैं। देश में आमों की एक से एक वैरायटी खाने के लिए मिलती है। इतना ही नहीं आम को फलों का राजा भी कहा जाता है। लेकिन, भारत के लोग मसालों के भी काफी शौकीन होते हैं। ऐसे में अगर आप से पूछा जाए कि मसालों का राजा कौन है, तो बड़े-बड़े धुरंधर इसका जवाब नहीं दे पाएंगे।

Credit: social-media

Watch Optical Illusions Here

मसालों का जमकर इस्तेमाल

खाने में हम सब मसाले का इस्तेमाल करते हैं। कई लोग तो मसालों के इतने शौकीन होते हैं कि जमकर इसका इस्तेमाल करते हैं।

Credit: social-media

एक से बढ़कर एक मसाले

हर घर में आपको एक से एक मसाले देखने को मिल जाएंगे।

Credit: social-media

कौन है मसालों का राजा?

लेकिन, कभी सोचा है कि मसालों का राजा कौन है?

Credit: social-media

कुछ लोग जरूर जानते होंगे

हो सकता है कुछ लोग इसके बारे में जानते हों, जबकि ज्यादातर लोग इससे अनजान होंगे।

Credit: social-media

हल्दी या धनिया

कुछ लोग सोचे रहे होंगे कि हल्दी, धनिया को मसालों का राजा कहा जाता है।

Credit: social-media

लाल मिर्च या गरम मसाला

कोई सोच रहे होगा कि लाल मिर्च, गरम मसाला राजा हो सकता है।

Credit: social-media

कोई गेस....

क्या आप बता सकते हैं सही नाम?

Credit: social-media

काली मिर्च है मसालों का राजा

लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि मसालों का राजा काली मिर्च को कहा जाता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ​शिवाजी के बेटे की रक्षा के लिए औरंगजेब से भिड़ गई थी ये हिन्‍दू वीरांगना​