Jul 7, 2023

ना ताज, ना हयात, ना ही ओबरॉय, जानें कौन है भारत का पहला होटल

Kaushlendra Pathak

देश का पहला होटल

जब कभी हम घूनने, ऑफिस टूर या फिर किसी काम से बाहर जाते हैं, तो होटल में जाकर ठहरते हैं। आज के समय में होटल्स में एक से एक सुविधाएं दी जाती हैं। इतना ही नहीं देश-दुनिया में कई तरह के होटल्स हैं। लेकिन, आज हम आपको बताएंगे भारत का पहला होटल कौन और कहां है?

Credit: social-media

Naag Nagin Romance

ये हैं देश के बड़े-बड़े होटल्स

ये तो हम सब जानत हैं आज के समय में देश में होटल्स की संख्या अच्छी-खासी हैं। बड़े-बड़े होटल्स में ताज, हयात और ओबरॉय का नाम शामिल है।

Credit: social-media

नाम बता सकते हैं आप

लेकिन, अगर आप से पूछ जाए कि देश का पहला होटल कौन है, तो आप सोच में पड़ जाएंगे।

Credit: social-media

कुछ लोग ताज का नाम सोच रहे होंगे

कुछ लोग सोच रहे होंगे कि देश का पहला होटल ताज है।

Credit: social-media

कुछ हयात या ओबरॉय के बारे में सोच रहे होंगे

कुछ सोच रहे होंगे हयात या ओबरॉय होगा।

Credit: social-media

ये सब नहीं हैं...

लेकिन, इन तीनों में कोई भी देश का पहला होटल नहीं है।

Credit: social-media

ये है देश का पहला होटल

देश का पहला होटल सेवॉय है, जो मसूरी में मौजूद है।

Credit: social-media

1838 में बना था होटल

साल 1838 में इस होटल को बनाया गया था।

Credit: social-media

किसी को नहीं मिलती थी एंट्री

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस होटल में अंग्रेजों के अलावा किसी को एंट्री नहीं मिलती थी।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: देश है या मोहल्ला! सिर्फ 451 लोगों की आबादी, शिवलिंग जैसा है आकार