Aug 21, 2023

ना शेर, ना चीता, ना डायनासोर, ये जानवर आया धरती पर सबसे पहले

Kaushlendra Pathak

कौन सा जानवर आया सबसे पहले?

इस दुनिया में कई तरह के जीव-जंतु पाए जाते हैं। कईयों के बारे में जानकर तो लोगों को यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि इस धरती पर सबसे पहले कौन सा जानवर आया, तो आप सोच में पड़ जाएंगे।

Credit: social-media

Check IQ Level

सोच में पड़ गए ना...

इस दुनिया में कई तरह के जीव-जंतु पाए जाते हैं। कईयों के बारे में जानकर तो लोगों को यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि इस धरती पर सबसे पहले कौन सा जानवर आया, तो आप सोच में पड़ जाएंगे।

Credit: social-media

आज जान लें इसका जवाब

आज हम आपको बताएंगे कि आखिर धरती पर सबसे पहले कौन सा जानवर आया था?

Credit: social-media

कुछ लोग जरूर जानते होंगे

हो सकता है कुछ दिग्गज लोगों को इसके बारे में जानकारी हो।

Credit: social-media

इन्हें माना जाता है सबसे पुराना जीवाश्म

रिपोर्ट्स के अनुसार, पैनकेक के जैसे दिखने वाले Dickinsonia जीव को दुनिया का सबसे पुराना जीवाश्म माना जाता है।

Credit: social-media

इतना पुराना है इतिहास

ऐसा कहा जाता है कि तकरीबन 57.5 करोड़ साल पहले यह धरती पर आया था।

Credit: social-media

शरीर बेहद सॉफ्ट

इनका शरीर बेहद सॉफ्ट और छेद से भरा होता है।

Credit: social-media

समुद्र तल से चिपके रहते हैं।

ये समुद्र तल से चिपके रहते हैं ।

Credit: social-media

ये है खासियत

इतना ही नहीं इनमें किसी भी तरह का नर्वस, डाइजेस्टिव या सर्कुलेटरी सिस्टम नहीं होता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: दुनिया की इकलौती सब्जी जिसका महिला से जुड़ा है नाम, जवाब चकरा देगा दिमाग