Sep 27, 2023
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान कंगाल हो चुका है और लंबे समय से महंगाई की मार झेल रहा है। वहां पर आटा 250 रुपये किलो, चावल 330 रुपये किलो, दूध 192 रुपये किलो और चिकन 500 रुपये किलो बिक रहा है।
Credit: Social-Media
पाकिस्तान में भुखमरी चरम पर आ चुकी है, देश की जनता यूं ही खली पेट मर रही है।
Credit: Social-Media
पाकिस्तान में तंगहाली के दौर में भी कई लोग ऐसे हैं जिनकी संपत्ति में लगातार इजाफा हो रहा है। इन्हीं में एक ऐसे उद्योगपति हैं जो कि पाकिस्तान के अंबानी कहे जाते हैं।
Credit: Social-Media
पाकिस्तान के इस अरबपति का घर अमेरिका में हैं, जहां वे रहते हैं। हालांकि अपने मुल्क पाकिस्तान जाकर वे सोशल कार्यों से जुड़े रहते हैं।
Credit: Social-Media
कई भारतीय अरबपतियों से भी इनकी संपत्ति काफी ज्यादा है। इतना ही नहीं हाल ही में उनकी बेटी शन्ना ख़ान (Shanna Khan) ने अपनी 123 करोड़ रुपये की दौलत दान कर दी थी।
Credit: Social-Media
इनको 'स्पोर्ट्स टाइकून' नाम से जाने जाते हैं। वे अमेरिका की मशहूर मोटर व्हीकल सप्लायर कंपनी Flex-N-Gate के मालिक हैं। ये नेशनल फुटबॉल लीग की टीम Jacksonville Jaguars, प्रीमियर लीग का फुटबॉल क्लब Fulham FC और रेसलिंग टीम All Elite Wrestling के भी मालिक हैं।
Credit: Social-Media
वे 2012 में फ़ोर्ब्स पत्रिका के फ्रंट कवर पर नज़र आ चुके है। ये उद्योगपति 2021 में Forbes 400 की सबसे रईस अमेरिकियों की लिस्ट में 94वें और विश्व के रईसों की सूची में 291 नंबर पर थे।
Credit: Social-Media
इनका जन्म 18 जुलाई, 1950 को लाहौर में हुआ था। इन्होंने कई मीडिया कंपनियों में भी निवेश किया है। आज इनकी नेटवर्थ 12.1 बिलियन डॉलर (1 लाख करोड़ रुपये) के करीब है।
Credit: Social-Media
अमेरिका में पाकिस्तानी मूल के सबसे रईस कहे जाने वाले इस उद्योगपति का नाम है- 'शाहिद खान।'
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स