Mar 15, 2023
हर किसी की इच्छा होती है कि वो स्टारबक्स में बैठकर मजे से कॉफी पीने का आनंद लें। हालांकि, स्टारबक्स की कॉपी इतनी महंगी होती है कि ज्यादातर लोग इसे सपना ही समझते हैं। लेकिन, आपने स्टारबक्स का लोगो जरूर देखा होगा। कई लोग तो केवल फोटो खिंचवाने के लिए स्टारबक्स जाते हैं। लेकिन, कभी सोचा है लोगो में दिखने वाली लड़की कौन है और उसके पीछे की कहानी क्या है?
Credit: Social-Media
स्टारबक्स को खुले हुए 50 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। पांच दशक में कई बार लोगो बदला, लेकिन लोगो में दिखने वाली लड़की कभी नहीं बदली।
Credit: Social-Media
खुले हुए बाल में एक लड़की हमेशा स्टारबक्स के लोगो पर छाई रही। आलम ये है कि लोगो में दिखने वाली लड़की स्टारबक्स की पहचान बन चुकी है।
Credit: Social-Media
लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि जो लड़की लोगो में दिखती है वो कोई हकीकत नहीं है।
Credit: Social-Media
लोगो में दिखने वाली लड़की एक मायथोलॉजिकल कैरेक्टर है, जिसका नाम सिरेन है।
Credit: Social-Media
दरअसल, कंपनी के फाउंडर हर्मन मेलविल के उपन्यास मोबि-डिक से काफी प्रभावित हुए थे। वहीं, से उन्होंने कंपनी का नाम और लोगो लिया।
Credit: Social-Media
किताब में एक जलपरी का जिक्र था। जिसमें सिरेन नाम की जलपरी को काफी रहस्यमयी बताया गया था।
Credit: Social-Media
फाउंडर को जलपरी का लुक काफी पसंद आया और उसे कंपनी का लोगो बना दिया।
Credit: Social-Media
कंपनी ने लोगो में कई बार रंग बदले, लेकिन 'जलपरी' को कभी नहीं बदला
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More