Mar 4, 2023

हरीम शाह का प्राइवेट video लीक, कौन हैं पाकिस्तान की ड्रामा क्‍वीन

Ravi Vaish

कौन है हरीम शाह

हरीम शाह (hareem shah) की लेकर खासी चर्चाएं हो रही हैं, वो पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर खासी पॉपुलर हैं

Credit: Instagram

प्राइवेट वीडियो लीक

हरीम शाह से जुड़ा ताजा विवाद उनके कुछ प्राइवेट वीडियो लीक (hareem shah video leak) का है

Credit: Instagram

मीडि‍या की सुर्खि‍यों में

पाकिस्‍तान की हरीम शाह एक बार फि‍र से खबरों में है वो पहले भी कई बार अपनी हरकतों से मीडि‍या की सुर्खि‍यों में आ चुकी है

Credit: Instagram

वह नहाते हुए नजर आ रही हैं

वायरल हो रहे वीडियो में वह नहाते हुए नजर आ रही हैं और एक अज्ञात शख्स उनका वीडियो रेकॉर्ड कर रहा है, ऐसा बताया जा रहा है

Credit: Instagram

दोस्तों पर लग रहा है आरोप

हरीम शाह का आरोप है कि दोस्तों ने मतभेदों के चलते उनके प्राइवेट वीडियो लीक कर दिए, इसपर हरीम शाह के पति बिलाल ने नाराजगी जताई है

Credit: Instagram

हरीम शाह को परवाह नहीं!

हरीम शाह कहना है कि उन्हें 'इन वीडियो से कोई फर्क नहीं पड़ता, हालांकि उन्होंने अपने दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है

Credit: Instagram

टिकटॉक पर उनके भारी फॉलोअर्स

टिकटॉक की बात करें तो वहां पर भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है टिकटॉक (pakistan tik tok star Hareem shah) पर उनके भारी संख्या में फॉलोअर्स हैं

Credit: Instagram

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

हरीम शाह एक पॉपुलर पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं उनका नाम टॉप इन्फ्लुएंसर्स की लिस्ट में आता है।

Credit: Instagram

पाकिस्तान की ड्रामा क्‍वीन

हरीम शाह को पाकिस्तान की ड्रामा क्‍वीन कहा जाता है, और वो अपने शॉर्ट वीडियो ऐप पर वह काफी फेमस हैं, जिससे वो अक्सर पाकिस्तान में विवाद खड़ा करती रही हैं

Credit: Instagram

इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव

हरीम इंस्टाग्राम ( Hareem shah instagram) पर काफी एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके भारी संख्या में फॉलोअर्स हैं

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: कर्तव्य पथ पर भारत की सैन्य ताकत, दुनिया रह गई दंग