कोई भी महिला या पुरुष जब मॉडलिंग को अपना करियर बनाते हैं, तो लुकिंग और फिटनेस पर अच्छा-खासा ध्यान देते हैं। क्योंकि, जब मॉडल्स रैंप पर चलते हैं तो सबकी निगाहें उन्हीं पर टिकी होती हैं। लेकिन, हाल ही में एक महिला जब रैंप पर उतरीं तो सब एकटक उन्हें देखते रह गए। क्योंकि, वो एक बच्ची को सीने से लगाकर रैंप पर उतरी थीं। आलम ये है कि अब यह मॉडल सुर्खियों में हैं और लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
इस महिला का नाम अलीशा गौतम उरांव है। हाल ही में एक आदिवासी फैशन शो का आयोजन किया गया था। जिसमें अलीशा दुधमुंहे बच्चे का सथ रैंप पर उतरी थीं।
मॉडल को इस अंदाज में देखकर लोग चौंक गए। कई लोगों को तो अपनी आंखों पर यकीन तक नहीं हो रहा था।
वैसे तो अलीशा कई सालों से मॉडलिंग जगत का हिस्सा हैं, लेकिन उनके लिए ये शो बेहद खास रहा।
अलीशा ने इस शो के जरिए जनजातीय समाज में महिलाओं की स्थिति और उनके परिश्रम को दर्शाया है।
रांची की अलीशा गौतम उरांव ने इन महिलाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए उनकी स्थिति को रैंप तक पहुंचा दिया ।
उन्होंने अपनी बेटी के साथ रैंप वॉक कर मॉडलिंग जगत में धमाल मचा दिया है। अलीशा कहती हैं कि जब दूसरी महिलाएं अपने बच्चे को मेहनत मजदूरी और घर का काम कर सकती हैं तब वे मॉडलिंग की दुनिया में रैंप पर अपने बच्चे के साथ क्यों नहीं वॉक कर सकतीं?
एक इंटरव्यू के दौरान अलीशा ने बताया कि वह कुछ दिन पहले वो नेटिव जतरा आदिवासी फैशन शो में हिस्सा लेने पहुंची थीं। इस दौरान उनकी दस महीने की बेटी नायरा भी उनके साथ थी।
जब उन्हें रैंप वॉक के लिए बुलाया गया तो उनकी बेटी नायरा भी जिद करने लगी, वो मां को छोड़ने को तैयार नहीं थी। ऐसे में अलीशा ने गमछे में बच्चे को लपेटा और सीधे रैंप पर उतर गई। उनके इस अंदाज पर लोग फिदा हो गए और जमकर तारीफ करने लगे। सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीर वायरल हो रही है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स