Nov 3, 2023
भारत में मिठाइयों की एक से एक वैरायटी उपलब्ध हैं। इनमें कई मिठाइयों का इतिहास काफी मजेदार है, जिनके बारे में जान कर आपको एक पल के लिए यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। इसी कड़ी में आज हम आपको इमरती मिठाई के बारे ऐसी जानकारी देंगे, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।
Credit: social-media
दिखने में इमरती मिठाई तो जलेबी की तरह ही लगती है। लेकिन, स्वाद काफी अलग है।
Credit: social-media
कुछ जगहों की इमरती तो काफी फेमस है और दूर-दूर से लोग स्वाद चखने के लिए पहुंचते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, कभी सोचा है इस इमरती की खोज कैसे हुई और किसने पहली बार इसे बनाया।
Credit: social-media
इमरती का इतिहास मुगलकाल से जुड़ा है। जहांगीर को मिठाई का काफी शौक था।
Credit: social-media
रोज की मिठाई खाकर वो काफी बोर हो गए थे। लिहाजा, उन्होंने रसोइयों को आदेश दिया कि उन्हें कुछ अलग खाना है।
Credit: social-media
इसके बाद इस मिठाई का आविष्कार हुआ और लोकप्रिय हो गया।
Credit: social-media
शुरुआत में इस मिठाई का नाम जांगरी रखा गया था।
Credit: social-media
जलेबी बनाने के लिए मैदा का इस्तेमाल होता है, जबकि इमरती के लिए उड़द की दाल का उपयोग होता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More