Jul 27, 2023
भारत में ऐतिहासिक धरोहरों की कमी नहीं है। इन धरोहरों को देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं। इस लिस्ट में चारमीनार का भी नाम शामिल है। लेकिन, क्या आप जानते हैं इस ऐतिहासिक चारमीनार को किसने बनाया था और इसके पीछे का मकसद क्या था?
Credit: social-media
चारमीनार का निर्माण कुतुब शाही वंश के पांचवें शासक मोहम्मद कुली कुतुब शाह ने 1591 में करवाया था।
Credit: social-media
आपको जानकर हैरानी होगी कि चारमीनार के चारों खंभे चारों दिशाओं में है।
Credit: social-media
यह इमारत फारसी वस्तुकला से ज्यादा प्रेरित है।
Credit: social-media
इस इमारत को ग्रेनाइट, चूना पत्थर, मोर्टार और संगमरमर से बनाया गया है।
Credit: social-media
अब सवाल ये उठता है कि चारमीनार बनाने के पीछे क्या मकसद था?
Credit: social-media
अगर आप भी इसका जवाब नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
बताया जाता है कि गोलकोंडा और पोर्ट शहर मछलीपट्टनम को ऐतिहासिक व्यापार मार्ग को जोड़ने के लिए चारमीनार को बनाया गया था।
Credit: social-media
इतना ही नहीं चारमीनार को गोलकोण्डा से जोड़ने वाली कई सुरंगे हैं। लेकिन, इन सुरंगों के स्थान के बारे में किसी को कुछ जानकारी नही है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More