दुनिया की इकलौती सब्जी जिसका नाम ताला-चाभी पर पड़ा, जवाब सुन चौंक जांएगे
Shaswat Gupta
Sep 11, 2024
भारत में हर मौसम के हिसाब से अलग-अलग प्रकार की सब्जियां उगाई जाती हैं।
Credit: Istock
अनोखी सब्जियों में से किसी का नाम शहर पर तो किसी का भाषा पर आधारित होता है।
Credit: Istock
जैसे शिमला मिर्च, जो कि शहर-सब्जी दोनों हैं और अरबी जो कि भाषा-सब्जी है।
Credit: Istock
ऐसा ही एक बेहद अनोखा सवाल आज हम आपसे पूछेंगे जिसका जवाब आपको देना है।
Credit: Istock
क्या आप जानते हैं कि, किस सब्जी का नाम ताला-चाभी पर पड़ा है।
Credit: Istock
आपको दोबारा सवाल पढ़ने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि सवाल एकदम सही है।
Credit: Istock
इस सब्जी का नाम बेहद आसाना है जो कई बार बच्चों को पसंद नहीं आती है।
Credit: Istock
यदि आप नहीं जानते तो बात दें, लौकी का नाम ताला-चाभी पर पड़ा है।
Credit: Istock
ताले को इंग्लिश में 'लॉक' और चाभी को 'की' कहते हैं..ऐसे नाम हुआ 'लौकी।'
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: B की भीड़ में 8 खोजने में याद आ जाएंगे बाबू-शोना, फेल हो जाओ तो मत रोना
ऐसी और स्टोरीज देखें