Oct 29, 2024
किस चीज से डरती है छिपकली, जवाब सुनकर दिमाग घूम जाएगा
Ikramuddinघरों की दीवारों या फिर कहीं और छिपकली तो जरूर देखी होगी।
सिंगल क्लिक में जवाबये करीब में आ जाए तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं और हम तुरंत भाग जाते हैं।
सिंगल क्लिक में जवाबइसी छिपकली से जुड़े मन में कई तरह के सवाल भी जरूर आते होंगे।
जैसे इंसानों को डराने वाली छिपकली खुद किस चीज से डरती है।
क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं। नहीं जानते हैं तो जानकर चौंक जाएंगे।
ये ऐसी चीज से डरती है जिसका नाम सुनकर दिमाग घूम जाएगा।
दरअसल छिपकली से प्याज और लहसुन से सबसे ज्यादा डरती है।
माना जाता है कि इनकी गंध छिपकली को परेशान कर देती है।
यही वजह है कि इन दोनों की गंध से छिपकर डरकर भाग जाती है।
Thanks For Reading!
Next: लोग केंचुआ समझने की करते हैं गलती, रिवर्स गियर में जान लेता है यह सांप
Find out More