किस मिठाई के नाम में फल और फूल दोनों आते हैं, नहीं जानते हैं तो जान लीजिए
Shaswat Gupta
May 23, 2024
भारत में मिठाइयों के कई प्रकार फेमस हैं जिन्हें चटकारे लेकर खाया जाता है।
Credit: Istock
जब भी मिठाइयों की बात होती है कई शहरों के नाम ज़हन में आने लगते हैं।
Credit: Istock
मिठाइयों से जुड़े कई क्विज आपने खेले होंगे, जिनमें एक सवाल आज हम आपसे पूछते हैं।
Credit: Istock
क्या आप जानते हैं कि, किस मिठाई के नाम में फल और फूल दोनों आते हैं ?
Credit: Istock
दरअसल, ये मिठाई खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है और लगभग हर मौसम में खाई जाती है।
Credit: Istock
ये इकलौती ऐसी मिठाई है जो कि आपने हर छोटे से बड़े कार्यक्रम में खाई होगी।
Credit: Istock
भारत में इस मिठाई का नाम बेहद कॉमन है और ये गली-गली बिकती है।
Credit: Istock
फूल और फल का नाम समेटे हुए इस मिठाई का नाम 'गुलाब जामुन' है।
Credit: Istock
इस मिठाई में फूल का नाम 'गुलाब' और फल का नाम 'जामुन' आता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: आइंस्टीन के ताऊ भी नहीं ढूंढ पाए 272, क्या आपको नजर आया?
ऐसी और स्टोरीज देखें