​पाकिस्‍तान का लाहौर किस नदी के किनारे बसा है, ये रहस्‍य भी जान लीजिए​

Shaswat Gupta

Feb 19, 2024

​पाकिस्‍तान वो मुल्‍क है जो कि भारत से अलग होने के बाद आजाद देश बना।​

Credit: Istock

​वहीं, पाकिस्‍तान के पुराने शहरों में से एक शहर लाहौर जो कि ऐतिहासिक भी है।​

Credit: Istock

​हिन्‍दू मान्‍यताओं के मुताबिक, लाहौर की स्‍थापना भगवान राम के पुत्र लव ने की थी।​

Credit: Istock

​माना जाता है भगवान राम ने वानप्रस्‍थ की ओर बढ़ने से पहले अपने पुत्रों को कार्यभार सौंपा था।​

Credit: Istock

​जिसमें से कुश को उन्होंने दक्षिण कोसल और अयोध्या सौंपा गया था।​

Credit: Istock

​वहीं, लव को पंजाब की ओर का हिस्‍सा संभालने के लिए दिया गया था।​

Credit: Istock

​लेकिन क्‍या आपको ये पता है कि, लाहौर किस नदी के किनारे बसा है ?​

Credit: Istock

​ये नदी हिमाचल प्रदेश की ओर से पाकिस्‍तान होते हुए सिंघु नदी में मिल जाती है।​

Credit: Istock

​इसका नाम है रावी नदी, जिसका नाम हिंदू देवी मां दुर्गा के सम्मान में रखा गया था।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​अंडे के अंदर ही बात करने लगते हैं इस जानवर बच्‍चे, नाम चौंका देगा​

ऐसी और स्टोरीज देखें