Sep 18, 2023
भारत में इन दिनों भाषा को लेकर एक अलग किस्म की बहस छिड़ी हुई है।
Credit: Social-Media/Istock
कोई हिन्दी को राजभाषा की मान्यता देने की मांग कर रहा तो कोई इसका विरोध।
Credit: Social-Media/Istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिन्दी भाषा के कई शब्द वास्तव में हिन्दी के हैं ही नहीं।
Credit: Social-Media/Istock
जी हां, आज हम उन्हीं विदेशी शब्दों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप हिन्दी समझते हैं।
Credit: Social-Media/Istock
अखबार, अदब, मोहब्बत, गजल, अमीर, अक्ल, आदत, कानून, खबर, जिला जैसे कई अरबी शब्द मुगल काल से प्रचलित हैं और तभी से इनका प्रादुर्भाव भारत में हुआ।
Credit: Social-Media/Istock
चाय, चीकू, लीची, कारतूस, सिंदूर जैसे शब्दों भारत को चीनी भाषा से मिले।
Credit: Social-Media/Istock
इस्पात और तौलिया जैसे कई वो शब्द जो व्यापार की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं ये पुर्तगाली भाषा से भारत में प्रचलित हुए।
Credit: Social-Media/Istock
कई ऐसे शब्द गंगारूपी हिन्दी भाषा में समाहित हो गए जो असल में उर्दू या फारसी के थे। ऐसे ही तुर्की के भी दुकान, लश्कर, हफ्ता, बादाम जैसे कई शब्द भारत आए।
Credit: Social-Media/Istock
ये लिस्ट यहीं नहीं रुकती है, कई ऐसे शब्द भी रहे जो कि पर्शियन भाषा से लिए गए। इनमें ताजा, गुलाब, जाम, दिमाग, हुनर जैसे कई शब्द सम्मिलित हैं।
Credit: Social-Media/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स