​लक्षद्वीप में कौन सा मोबाइल नेटवर्क देगा तेज इंटरनेट स्‍पीड, अभी जान लीजिए​

Shaswat Gupta

Jan 13, 2024

​मालदीव vs लक्षद्वीप​

p इन दिनों सोशल मीडिया की दुनिया में मालदीव vs लक्षद्वीप की एक बहस छिड़ी हुई है।

Credit: Istock

​प्रधानमंत्री ने किया प्रमोशन​

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा लक्षद्वीप दौरे के बाद से ये जगह ट्रेंड में है। लक्षद्वीप के बारे में लोग Google पर सर्च कर रहे हैं।

Credit: Istock

​भारत का हॉलिडे डेस्टिनेशन​

दुनिया भर से कई लोग अपनी मालदीव ट्रिप को कैंसल कर रहे हैं और लक्षद्वीप जा रहे हैं। हालांकि सरकार ने भी लक्षद्वीप को भारत की एक नई हॉलिडे डेस्टिनेशन बनाने की पहल शुरू कर दी है।

Credit: Istock

​कौन सा नेटवर्क तेज​

लक्षद्वीप जाने से पहले क्‍या आप ये जानते हैं कि वहां पर सबसे तेज इंटरनेट स्‍पीड कौन सा मोबाइल नेटवर्क देता है ?

Credit: Istock

​बेहद जरूरी​

ये जानना आपके लिए बेहद जरूरी है कि लक्षद्वीप में कौन सा नेटवर्क सबसे तेज होगा ? अगर नहीं जाना तो मुश्किल में फंस सकते हैं।

Credit: Istock

​मोदी सरकार का प्रोजेक्‍ट​

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लक्षद्वीप में कई परियोजनाओं की शुरुआत की जिसमें एक कोच्चि-लक्षद्वीप द्वीप समूह सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन (केएलआई-एसओएफसी) परियोजना शामिल है।

Credit: Istock

​स्‍लो इंटरनेट की समस्‍या होगी खत्‍म​

मोदी सरकार के इस प्रोजेक्‍ट से लक्षद्वीप में इंटरनेट स्‍पीड अब 1.7gbps से बढ़कर 200gbps तक तकरीबन 100 गुना से अधिक बढ़ जाएगी।

Credit: Istock

​ये रहा जवाब​

एयरटेल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि, उसने लक्षद्वीप को पहला 4G नेटवर्क दिया। दावा है कि यही नेटवर्क फिलहाल लक्षद्वीप में सबसे तेज है।

Credit: Istock

​जमकर लीजिए सेल्‍फी​

लक्षद्वीप में बेहतर सुविधाएं होने के साथ-साथ अब आपको तेज इंटरनेट स्‍पीड भी मिलेगी। इसलिए ट्रिप पर जाने वाले अब जमकर सेल्‍फी अपलोड कर सकेंगे।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जिराफ के बीच खड़ा है जेब्रा, कोई नजरों का सुल्तान ही देख पाएगा

ऐसी और स्टोरीज देखें