Nov 1, 2023

गरीब आदमी का मांस किस आइटम को कहते हैं, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन

Kaushlendra Pathak

खाने की एक से एक चीजें

इस दुनिया में खाने की एक से बढ़कर एक एक चीजें उपलब्ध हैं। शाकाहारी और मांसाहारी आइटम की कमी नहीं है। लेकिन, सभी लोग सब आइटम को नहीं खा पाते हैं। खासकर, जिनके पास पैसे नहीं हैं या फिर कम हैं उन्हें काफी संतोष करना पड़ता है। कई बार चाहकर भी मनपसंद चीजें नहीं खा पाते हैं।

Credit: social-media

मांस-मछली खाना काफी लोगों को लगता है अच्छा

ये तो हम सब जानते हैं काफी लोगों को मांस, मछली खाना अच्छा लगता है।

Credit: social-media

काफी लोग नहीं खा पाते

लेकिन, इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण कई लोगों को मन मारकर रहना पड़ता है।

Credit: social-media

कई तो स्वाद भी नहीं चख पाते

जिनके पास पैसे नहीं है या फिर कम आमदनी है, वे लोग तो मांस का स्वाद भी नहीं चख पाते।

Credit: social-media

गरीब आदमी का मांस किसे कहते हैं।

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि गरीब आदमी का मांस किस आइटम को कहा जाता है।

Credit: social-media

सुनकर नहीं हो रहा होगा यकीन

सुनकर भले ही आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह कथन सच है।

Credit: social-media

चाहकर भी नहीं खा पाते मांस

गरीब आदमी कई बार चाहकर भी मांस नहीं खा पाते हैं।

Credit: social-media

दालों को गरीब का मांस कहा जा सकता है।

लिहाजा, दालों को गरीब आदमी का मांस कहा जाता है।

Credit: social-media

दालों में भी कई वैरायटी

दालों में भी कई वैरायटी है, जिनमें पोषकीय तत्व भरपूर और लागत कम होती है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: जीजा को उर्दू में क्या कहते हैं, जानकर छूट जाएंगे हंसी के फव्वारे