मशरूम नहीं ये है भारत की सबसे महंगी सब्जी, खरीदने में हो जाएगी हवा टाइट
Shaswat Gupta
Aug 20, 2023
दुनिया भर में घूम-घूमकर आने कई प्रकार की सब्जियों का स्वाद चखा होगा।
Credit: Istock
यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें
भारत में कई प्रकार की सब्जियां उगाई और पकाई जाती हैं।
Credit: Istock
उपज और मांग के अनुसार लगभग हर सब्जी का रेट अलग-अलग होता है।
Credit: Istock
लेकिन भारत में एक ऐसी सब्जी बिकती है जिसके रेट सुनकर आप दंग रह जाएंगे।
Credit: Istock
ये सब्जी सिर्फ राजस्थान के चुरू और शेखावटी इलाके में ही मिलती है।
Credit: Istock
ये सब्जी दुनिया की इकलौती ऐसी सब्जी है जिसकी कीमत काजू-बादाम से भी ज्यादा है।
Credit: Istock
इम्यूनिटी बूस्टर कही जाने वाली इस सब्जी में आयरन, जिंक, पोटैशियम इत्यादि गुण पाए जाए हैं।
Credit: Istock
भारत सबसे महंगी सब्जी कही जाने वाली सब्जी का नाम है 'सांगरी'।
Credit: Istock
1KG सांगरी 1200 से भी ज्यादा में मिलती है, पैदावार के हिसाब से रेट में गिरावट आती रहती है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ये है देश की सबसे करिश्माई ट्रेन, एक ही समय पर चलती है 3 जगहों से
ऐसी और स्टोरीज देखें