हवाई जहाज में कौन सा फल ले जाना मना है, नहीं जाना तो भुगतेंगे
Shaswat Gupta
Jun 28, 2024
आप सभी ने सुदूर यात्रा करने के लिए हवाई सफर किया होगा।
Credit: Istock
ये रहा जवाब
कई बार हवाई जहाज से सफर के दौरान यात्री नियमों की अनदेखी कर देते हैं।
Credit: Istock
अनदेखी के बाद यात्रियों को उसका बहुत बुरा अंजाम भुगतना पड़ता है।
Credit: Istock
आज हम आपको हवाई जहाज में फल ले जाने से जुड़ा ऐसा ही एक नियम बताने जा रहे हैं।
Credit: Istock
क्या आपको पता है कि, हवाई जहाज में कौन सा फल ले जाने पर बैन है ?
Credit: Istock
जी हां, एक ऐसा फल है जो कि एयरलाइंस नियमावली के अंतर्गत ज्वलनशील बताया गया है।
Credit: Istock
ये दुनिया का इकलौता ऐसा फल है जिसे ट्रेन और फ्लाइट दोनों में ले जाना मना है।
Credit: Istock
दरअसल, ये फल और कोई नहीं बल्कि सूखा नारियल है, जिसे फ्लाइट में नहीं ले जा सकते।
Credit: Istock
जल्दी सड़ने और फफूंद लगने के डर से सूखा और साबुत नारियल ट्रेन में भी ले जाना मना है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: कटहल को संस्कृत में क्या कहते हैं, नाम सुन दिमाग घूम जाएगा
ऐसी और स्टोरीज देखें