वो कौन सा फल है, जिसका आधा नाम सब्जी है और आधा फल
Shaswat Gupta
Apr 19, 2024
देश और दुनिया कई प्रकार के फलों की खेती होती है जिनके गजब के फायदे हैं।
Credit: Istock
क्या आप जानते हैं कि ऐसा ही कुछ फल ऐसे भी हैं जिनकी गिनती सब्जियों में होती है।
Credit: Istock
लेकिन कुछ फल तो ऐसे हैं जिनके नाम में ही सब्जी का नाम छिपा हुआ है।
Credit: Istock
तो क्या आप बता सकते हैं वो कौन सा फल है, जिसका आधा नाम काटते ही वो सब्जी बन जाता है।
Credit: Istock
आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं जिसका जवाब शायद ही सुना हो।
Credit: Istock
दरअसल, बेल मिर्च ऐसा फल है जिसका नाम काटते ही ये नाम एक सब्जी बन जाता है।
Credit: Istock
बेल मिर्च शिमला मिर्च की तरह होती है और न्युम प्रजाति के ग्रॉसम समूह के पौधों का फल है।
Credit: Istock
शिमला मिर्च को अमेरिका में बेल मिर्च, ब्रिटेन में सिर्फ मिर्च के रूप में भी जाना जाता है।
Credit: Istock
बेल मिर्च के सेवन को प्रति दिन केवल एक काली मिर्च तक सीमित करने की सलाह दी जाती है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ईरान का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है, नाम लेने में टेढ़ी हो जाएगी जीभ
ऐसी और स्टोरीज देखें