​जेल से भागना इस देश में अपराध नहीं, मिल जाए तो बस पकड़ लाते हैं कैदी​

Ikramuddin

Oct 16, 2023

​दुनिया में 195 देश​

दुनिया में 195 के करीब देश हैं और सबकी अपनी कानून-व्यवस्था है।

Credit: Social-Media

​कई देशों करते हैं हैरान​

मगर कई देशों में ऐसे कानून भी होते हैं जो हैरान कर देते हैं।

Credit: Social-Media

​सुनकर भी यकीन नहीं होता​

ऐसे कानूनों के बारे में सुनकर भी यकीन नहीं होता है कि ऐसा भी होता होगा।

Credit: Social-Media

​एक देश में जेल से भागना अपराध नहीं​

मगर जानकर चौंक जाएंगे कि दुनिया में एक ऐसा देश हैं जहां जेल से भागना अपराध नहीं माना जाता है।

Credit: Social-Media

​नहीं है अपराध​

यानी अगर कोई कैदी जेल की सलाखें से भाग जाए तो इसे अपराध नहीं माना जाएगा।

Credit: Social-Media

​फिर दोबारा पकड़ लाते हैं कैदी​

उस देश के कानून के मुताबिक अगर कैदी मिल जाए तो उसे पकड़कर बस दोबारा जेल में डाल दिया जाता है।

Credit: Social-Media

​नहीं बढ़ाई जाती है सजा​

इससे उसकी सजा बढ़ाई नहीं जाती या फिर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाता है।

Credit: Social-Media

​जर्मनी है वो देश​

उस देश का नाम जर्मनी है, जहां से कैदियों के भागने को अपराध नहीं माना जाता है।

Credit: Social-Media

​मानव की मूल प्रवत्ति है आजादी​

जर्मनी के कानून के मुताबिक आजादी मानव की मूल प्रवत्ति है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​HONEY के बीच छिपी है MONEY, दम है तो खोजकर दिखाओ​

ऐसी और स्टोरीज देखें