​दुनिया का सबसे पहला गुलाब जामुन किस देश ने बनाया, जवाब पर नहीं होगा यकीन​

Shaswat Gupta

Sep 15, 2023

​​भारत में खाने के बाद अगर मीठा न खाया जाए तो खाना अधूरा माना जाता है।​

Credit: Istock/Freepik

​भारत के प्रत्‍येक प्रदेश में मिठाइयों का अलग स्‍वाद लोगों की जुबां को खूब भाता है।​

Credit: Istock/Freepik

​मिठाइयों में भी बात करें खास मिठाई की तो गुलाब जामुन का नाम सबसे पहले आता है।​

Credit: Istock/Freepik

​गुलाब जामुन उन्‍हीं मिठाइयों में शुमार है जिसे खाने का कोई टाइम नहीं होता है।​

Credit: Istock/Freepik

​लेकिन क्‍या आपको पता है कि दुनिया को गुलाब जामुन से किसने रूबरू कराया था।​

Credit: Istock/Freepik

​कुछ लोग मानते हैं कि गुलाब जामुन ईरान में सबसे पहले बना और तुर्की के लोग भारत लाए।​

Credit: Istock/Freepik

​वहीं, एक कहानी ये बताई जाती है कि शाहजहां के बावर्ची की गलती से मिठाई तैयार हुई।​

Credit: Istock/Freepik

​वैसे अरब देशों की लुकमात अल-कादी मिठाई और गुलाब जामुन में कई समानताएं हैं।​

Credit: Istock/Freepik

​इतिहासविद् माइकल कोंडल कहते थे दूध-खोये से बनी ये मिठाई एक पर्शियन डिश है।​

Credit: Istock/Freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बड़े-बड़े सूरमाओं ने चाट ली धूल, क्या आपमें है 39 ढूंढने का दम

ऐसी और स्टोरीज देखें