किस देश में चलता है सबसे तेज इंटरनेट, जानिए भारत में कितनी स्पीड
Kishan Gupta
Dec 23, 2023
आज के समय में इंटरनेट के अलावा कुछ भी कर पाना संभव नहीं है।
Credit: iStock
River Pre Wedding Shoot
इसके चलते आप दुनियाभर के लोगों के संपर्क साधते हैं और उन्हें ईमेल कर पाते हैं।
Credit: iStock
वाट्सअप और फेसबुक के जरिए लोगों से चैट कर पाते हैं।
Credit: iStock
किसी भी जानकारी को जुटानी हो तो गूगल का प्रयोग कर पाते हैं।
Credit: iStock
यहां तक कि आप हर रोज इंस्टाग्राम पर रील्स भी इसी इंटरनेट की मदद से ही देख पाते हैं।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप मालूम है कि किस देश सबसे तेज इंटरनेट चलता है?
Credit: iStock
बता दें, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 210.89 mbps की स्पीड से इंटरनेट चलता है।
Credit: iStock
वहीं, इसके बाद कतर का नंबर आता है, यहां 192.71 mbps की स्पीड से इंटरनेट चलता है।
Credit: iStock
इसके अलाव भारत की बात की जाए तो यहां 50.21 mbps की स्पीड से इंटरनेट चलता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सांता बन गए योगी और शाह, मगर PM मोदी का लुक चौंकाएगा
ऐसी और स्टोरीज देखें