​नारियल का स्‍वर्ग कहलाती है भारत की ये जगह, नाम सुन यकीन नहीं होगा​

Shaswat Gupta

Jun 14, 2024

​भारत में कई शहरों को खाद्य वस्‍तुओं का रिकॉर्ड मात्रा में उत्‍पादन होता है।​

Credit: Istock

​यही वजह है कि उन शहरों की उन्‍हीं खाद्य वस्‍तुओं के लिए जाना जाता है।​

Credit: Istock

​जिस प्रकार लेदर के लिए कानपुर और घी के लिए औरैया जाना जाता है।​

Credit: Istock

​ठीक उसी प्रकार एक जगह भारत में ऐसी है जिसे नारियल का स्‍वर्ग कहते हैं।​

Credit: Istock

​क्‍या आपको मालूम है कि, भारत में किस जगह को नारियल का स्‍वर्ग कहते हैं ?​

Credit: Istock

​अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि, भारत के कर्नाटक राज्‍य को नारियल का स्‍वर्ग कहते हैं।​

Credit: Istock

​दरअसल, कर्नाटक में 4 हजार टन से ज्यादा नारियल का उत्‍पादन होता है।​

Credit: Istock

​वहीं तमिलनाडु में साढ़े तीन हजार टन से ज्यादा नारियल का उत्पादन होता है।​

Credit: Istock

​इसके बाद केरल है, जहां हर साल एक हजार टन से ज्यादा नारियल का उत्पादन होता है।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का इकलौता शहर, जिसके नाम पर है कोर्ट, सूट, पैग और स्टेशन

ऐसी और स्टोरीज देखें