Apr 25, 2024

किस जानवर का सींग है सबसे बड़ा, नाम-लंबाई होश उड़ा देगा

Kaushlendra Pathak

जानवरों की कई प्रजातियां

दुनिया में जानवरों की कई प्रजातियां मौजूद हैं। इनमें कुछ जानवर दिखने में काफी विशालकाय होते हैं, जबकि कुछ के आकार बहुत ही छोटे होते हैं। हर जानवर की अपनी-अपनी खासियत और बनावट हैं, जिससे उनकी अलग पहचान है।

Credit: social-media

सींग वाले जानवर

ये तो हम सब जानते हैं कई ऐसे जानवर हैं, जिनके सींग होते हैं।

Credit: social-media

बड़े-छोटे सींग वाले जानवर

कुछ के सींग छोटे होते हैं, तो कुछ बड़े सींग वाले जानवर होते हैं।

Credit: social-media

आपने भी देखे होंगे

आप सबने सींग वाले कई जानवर देखे होंगे।

Credit: social-media

किस जानवर का सींग सबसे बड़ा

लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि दुनिया में किस जानवर का सींग सबसे बड़ा है, तो शायद ही आप इसका जवाब दे पाएंगे।

Credit: social-media

क्या आप जानते हैं?

वाइल्ड के कुछ जानकार इसके बारे में जरूर जानते होंगे।

Credit: social-media

आज जान लीजिए जवाब

अगर आप भी इसका जवाब नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

​​एशियन वाटर बफेलो ​

दुनिया में सबसे बड़े सींग वाले जानवर का नाम एशियन वाटर बफेलो है।

Credit: social-media

अब तो जान गए जवाब

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, एशियन वाटर बफेलो का सींग औसतन एक मीटर यानी तीन फीट तीन इंच का होता है। लेकिन, 1955 में एक एशियन वाटर बफेलो के सींग का साइज 4.24 मीटर यानी 13 फीट 10 इंच का था।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: धरती की सबसे चमत्कारी जगह, जहां हर दिन निकल रहा 5 लाख का सोना