Jul 25, 2024
काला दूध कौन सा जानवर देता है, 99% लोग नहीं जानते होंगे नाम
Ikramuddinगाय, भैंस और बकरी जैसे सभी जानवरों का दूध सफेद रंग का होता है।
फिर भी कुछ जानवर ऐसे हैं जिनके दूध का रंग गुलाबी, नीला और पीला तक होता है।
मगर कभी सुना है कि कोई जानवर ऐसा भी है जो सुर्ख काले रंग का दूध देता है।
क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं। उम्मीद है कि 99% को जवाब नहीं पता होगा।
अगर आप भी उस जानवर का नाम नहीं जानते हैं तो आज सचमुच चौंकने वाले हैं।
जवाब अफ्रीकी ब्लैक राइनो है, जिसकी फ्रीमेल प्रजाति काले रंग का दूध देती है।
मादा गैंडे के दूध में मलाई बहुत कम होती हैं और इसका दूध पानी जैसा होता है।
फीमेल गैंडे के दूध में सिर्फ दो फीसदी वसा होता है।
नोट ये जानकारी अलग-अलग सोर्स से ली गई है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
Thanks For Reading!
Next: वो देश जहां गिने-चुने हैं हिंदू, मगर राष्ट्रीय ध्वज पर बना है मंदिर
Find out More