Oct 21, 2024
भारत में कहां लगा पहला ट्रैफिक सिग्नल, जवाब दिमाग घुमा देगा
Ikramuddinसड़कों पर जाम की समस्या सुलझाने में ट्रैफिक सिग्नल की बड़ी भूमिका होती है।
इसी सिग्नल की मदद से लोगों को कुछ देर ठहरकर आगे रास्ता साफ मिलता है।
मगर कभी इसी ट्रैफिक सिग्नल से जुड़ा कोई सवाल आपके दिमाग में आया है।
यानी भारत में पहली बार ट्रैफिक सिग्नल कब और कहां लगाया गया होगा।
यकीनन आप नहीं जानते होंगे। आज जवाब जानकर सचमुच चौंक जाएंगे।
देश का सबसे पहला ट्रैफिक सिग्नल कोई दिल्ली या मुंबई में नहीं लगाया गया।
पहला ट्रैफिक सिग्नल साल 1953 में चेन्नई में लगाया गया है।
ये ट्रैफिक सिग्नल एग्मोर जंक्शन पर लगाया गया था।
Thanks For Reading!
Next: इंसान शेरनी का दूध पी ले तो क्या होगा, होश उड़ा देगा विज्ञान का जवाब
Find out More