Aug 28, 2024
भारत में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगहों की बात होते ही उत्तराखंड और हिमाचल के नाम याद आते हैं।
Credit: Social-Media/Istock
उत्तराखंड और हिमाचल के अलावा भी आपको कई खूबसूरत जगहें आपको देखने के लिए मिल जाएंगी।
Credit: Social-Media/Istock
जैसी ही मनमोहक जगहों में मेघालय का नोंगजोंग गांव का नाम भी है। यहां की वादियों को देखकर आपको एक बार ऐसा लगेगा कि, आप बादलों को हाथ बढ़ाकर छू लेंगे। यहां रहकर लोगों को लगता है कि, वे बादलों के ऊपर रह रहे हैं।
Credit: Social-Media/Istock
हरी-भरी वादियों से घिरी इस जगह में थोड़ा ऊपर की ओर बादल दिखते हैं और खाने से लेकर रहने के लिए हर चीज उपलब्ध रहती है। वहीं, खूबसूरत सूर्यास्त और सूर्योदय देखने के लिए भी ये जगह फेमस है।
Credit: Social-Media/Istock
कम पैसों में घूमने के लिए नोंगजोंग गांव काफी बेहतर है, इसीलिए लोगों का दावा है कि, ये गांव स्विटजरलैंड को भी मात देता है।
Credit: Social-Media/Istock
नवंबर से फरवरी के बीच का समय यहां आने के लिए सबसे बेस्ट है। ठंडक होने के कारण यहां का माहौल उस वक्त खुशनुमा होता है।
Credit: Social-Media/Istock
शिलांग और नोंगजोंग के बीच की दूरी लगभग 46.8 किमी है। हालांकि गुवाहटी से इसकी दूरी लगभग 144 किमी है, NH6 से होते हुए यहां लगभग 4 घंटे 40 मिनट का समय लगता है।
Credit: Social-Media/Istock
आप गुवाहाटी हवाई अड्डे या रेलवे स्टेशन से नोंगजोंग के लिए एक टैक्सी किराए पर मिलती हैं और 144 किमी की दूरी कार से तय करने में यात्रियों को 5 घंटे का समय लगता है।
Credit: Social-Media/Istock
शिलांग हवाई अड्डे से आप नोंगजोंग के लिए कैब ले सकते हैं। इस शहर से नोंगजोंग लगभग 50 किमी है और कार से लगभग 2 घंटे लगते हैं। जबकि, शिलांग एयरपोर्ट से नोंगजोंग 80 किमी दूर है और यात्रा में तीन घंटे लगते हैं।
Credit: Social-Media/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स