कहां पानी छिपाकर रखते हैं बादल, क्यों होती है कभी तेज तो कभी हल्की बारिश

Aditya Sahu

Jun 26, 2023

देश के कई इलाकों में आ चुका है मानसून

देश के कई इलाकों में मानसून आ चुका है और भीषण गर्मी के बाद अब बादलों ने बरसना शुरू कर दिया है।

Credit: twitter

आसमान में दिखने लगे हैं काले बादल

इसके साथ ही आसमान में काले-काले बादल दिखना शुरू हो चुके हैं।

Credit: twitter

अपने भीतर पानी कहां रखते हैं बादल

क्या आपने कभी सोचा है कि बादल अपने भीतर पानी कहां रखते हैं?

Credit: twitter

बादल के अंदर होता है ठंंडा तापमान

बता दें कि बादल के अंदर ठंडा तापमान होता है, इस कारण बादल पानी के वाष्प को तरल के रूप में बदल देता है।

Credit: twitter

बादल के अंदर होती हैं पानी की खरबों बूंदें

बादल अपने अंदर पानी की खरबों बूंदें समेटकर रखता है।

Credit: twitter

होती है संक्षेपण या कंडेंसेशन की प्रक्रिया

इसे को वैज्ञानिक कंडेंसेशन या संक्षेपण की प्रकिया कहते हैं।

Credit: twitter

बादल में तैरती हैं हल्की बूंदें

जब तक पानी की बूंदे हल्की होती हैं, वह बादल में तैरती रहती हैं।

Credit: twitter

भारी होते ही होने लगती है बारिश

जैसे ही पानी की बूंदें भारी होती हैं, वैसे ही बारिश होने लगती है।

Credit: twitter

कई सौ हाथियों के वजन के बराबर बरस सकता है एक बादल

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक बादल कई सौ हाथियों के वजन के बराबर बरस सकता है।

Credit: twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पृथ्वी को धरती मां ही क्यों कहते हैं, जान लीजिए इसका सही जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें