Sep 28, 2023

बटन का सब करते हैं इस्तेमाल, नहीं जानते होंगे उसकी खोज कहां और कैसे हुई

Kaushlendra Pathak

बटन की खोज

दुनिया में हर इंसान महिला हो या पुरुष बटन का जरूर इस्तेमाल करते हैं। बटन को भी लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठते रहते हैं। बटन ज्यादातर गोल ही क्यों होता है? इसका आविष्कार किसने किया? किस देश में सबसे ज्यादा बटन बनता? बटन को लेकर ये ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब बहुत कम लोग जानते होंगे।

Credit: social-media

कहां हुआ था बटन का आविष्कार?

अगर आप भी नहीं जानते हैं बटन का आविष्कार कब और कहां हुआ, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

ईसा से 2 हजार साल पहले

बटन का आविष्कार कहीं और नहीं बल्कि भारत में ईसा से 2000 हजार साल पहले हुआ।

Credit: social-media

सबले पहले यहां हुआ था इस्तेमाल

बटन के सबसे पहले इस्तेमाल का उल्लेख सिंधु घाटी सभ्यता में मिलता है।

Credit: social-media

सबूत भी मिल चुके हैं।

मोहनजोदड़ों की खुदाई में इसके सबूत भी मिले हैं।

Credit: social-media

आभूषण के तौर पर इस्तेमाल करने के संकेत

ऐसा कहा जाता है कि हड़प्पवासी आभूषण के तौर पर इसका इस्तेमाल किया करते होंगे।

Credit: social-media

5 हजार वर्ष ईसा पूर्व इस्तेमाल

कहा ये भी जाता है कि बटन का इस्तेमाल 5000 वर्ष ईसा पूर्व से हो चुका था।

Credit: social-media

13 वीं सदी में जर्मनी में हुआ विकसित

वहीं, 13वीं सदी में पहली बार बटन को व्यापारिक तौर पर जर्मनी में विकसित किया गया।

Credit: social-media

इस तरह फैला कारोबार

13वीं सद के अंत और 14वीं सदी के प्रारंभ तक यह पूरे यूरोप में प्रयोग होने लगा।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: सोना तो सब जानते हैं लाल सोना किसे कहते हैं, मिलते ही मालामाल हो जाएंगे