जब इसमें नहीं है बालू तो क्यों कहलाता है बालूशाही, क्या आपको है पता

Aditya Sahu

May 7, 2024

सबका फेवरेट बालूशाही

बालूशाही एक ऐसी मिठाई है, जो बच्चों, बूढ़ों और जवानों सबको पसंद होता है।

Credit: Twitter

भारत की अपनी मिठाई

बालूशाही भारत की अपनी मिठाई है, जो किसी अन्य देश से नहीं आई है।

Credit: Twitter

भारत के उत्तरी क्षेत्रों में

बालूशाही भारत के उत्तरी क्षेत्रों में सबसे पहले बनाई गई थी।

Credit: Twitter

दक्षिण तक ले गए मुगल शासक

इसके बाद मुगल शासक बालूशाही को भारत के उत्तर से दक्षिण तक लेकर गए।

Credit: Twitter

यूपी और बिहार में पॉपुलर

बालूशाही उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों में सबसे ज्यादा पॉपुलर मिठाई है।

Credit: Twitter

बालू से क्या है कनेक्शन

क्या बालूशाही का बालू से कोई कनेक्शन है, जो इसका नाम बालूशाही पड़ा।

Credit: Twitter

बालुका से पड़ा बालूशाही

दरअसल, बालूशाही का नाम बालुका की वजह से पड़ा।

Credit: Twitter

क्या है बालुका का मतलब

बालुका का मतलब होता है बाटी या गेहूं से बनी गेंद।

Credit: Twitter

बालुका+शाही

बालुका यानि गेंहूं से बनी गेंद को जब देसी घी में तैयार करके चीनी के सिरे में डुबोया जाता है और फिर गुलाब पटेल, सूखे फल और चंदी की पन्नी से तैयार किया जाता है तो यह रॉयल या शाही बन जाता है। इसके बाद इसे बालूशाही कहते हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: काजल को हिन्दी में क्या कहते हैं, नाम सुन छूट जाएगी हंसी

ऐसी और स्टोरीज देखें