जब इसमें न गुलाब है और न ही जामुन, तो कैसे पड़ा नाम गुलाब जामुन

Aditya Sahu

Nov 11, 2023

गुलाब जामुन है सबका फेवरेट

गुलाब जामुन एक ऐसा मिठाई है, जो हर किसी को पसंद होता है।

Credit: Twitter

400 रुपये ने बदली किस्मत

बच्चे-बूढ़ोंं की फेवरेट मिठाई

गुलाब जामुन बच्चे और बूढ़ों की फेवरेट मिठाई होती है।

Credit: Twitter

शादी ब्याह में बनता है गुलाब जामुन

चाहे कभी बन या न बने लेकिन शादी ब्याह में गुलाब जामुन जरूर से जरूर बनता है।

Credit: Twitter

कैसे पड़ा इसका नाम

क्या आपने कभी सोचा है कि गुलाब जामुन का नाम कैसे पड़ा।

Credit: Twitter

न इसमें गुलाब और न ही जामुन

जब इसमें न गुलाब पड़ता है और न ही जामुन से इसका कोई सरोकार है तो इसका नाम गुलाब जामुन कैसे पड़ गया।

Credit: Twitter

गुल और अब से मिलकर बना

गुलाब जामुन में गुल का मतलब गुलाब और अल का मतलब पानी है। भारत में लोग चाशनी बनाने के लिए गुलाब मिलाते थे।

Credit: Twitter

दिखता था जामुन की तरह

वहीं यह दिखने में पूरा जामुन की तरह नजर आता था।

Credit: Twitter

पड़ गया गुलाब जामुन नाम

इसके बाद इसका नाम गुलाब जामुन कर दिया गया।

Credit: Twitter

ईरान में हुई शुरुआत

सबसे पहले गुलाब जामुन बनने की शुरुआत ईरान में हुई। वहां पर इसे लुकमात अल-कादी कहा जाता था।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रोमांस को उर्दू में क्या कहते हैं, नाम जानकर भी नहीं कर पाएंगे यकीन

ऐसी और स्टोरीज देखें