क्या था रसगुल्ला का पुराना नाम, उम्मीद से अलग मिलेगा जवाब

Aditya Sahu

Dec 30, 2024

सबकी फेवरेट मिठाई

रसगुल्ला हर किसी की फेवरेट मिठाई है, जिसे देखते ही लोगों को लालच आ जाती है।

Credit: Istock

उड़ीसा में हुई उत्पत्ति

माना जाता है कि रसगुल्ला की उत्पत्ति उड़ीसा में हुई है।

Credit: Istock

सिरप फिल्ड रोल

अंग्रेजी में रसुगुल्ले को सिरप फिल्ड रोल कहा जाता है।

Credit: Istock

दूध से बना छेना करते हैं इस्तेमाल

रसगुल्ला बनाने के लिए दूध से बना छेना इस्तेमाल में लाते हैं।

Credit: Istock

क्या है पुराना नाम

क्या आप जानते हैं कि रसगुल्ला का पुराना नाम क्या है।

Credit: Istock

उम्मीद से अलग मिलेगा जवाब

इस सवाल का जवाब आपको उम्मीद से अलग ही मिलेगा।

Credit: Istock

हम बताते हैं आपको

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि रसगुल्ला का पुराना नाम क्या है।

Credit: Istock

खीर मोहना

जब रसगुल्ला की उत्पत्ति हुई थी तो उड़ीसा में इसे खीर मोहना के नाम से जाना जाता था।

Credit: Istock

नेपाल में कहते हैं रसबरी

रसगुल्ले को नेपाल में रसभरी या रसबरी कहा जाता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नत्थू लाल भी हो जाएंगे फेल, लेकिन जाम के बीच बाम नहीं ढूंढ़ पाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें