Dec 30, 2024
रसगुल्ला हर किसी की फेवरेट मिठाई है, जिसे देखते ही लोगों को लालच आ जाती है।
Credit: Istock
माना जाता है कि रसगुल्ला की उत्पत्ति उड़ीसा में हुई है।
Credit: Istock
अंग्रेजी में रसुगुल्ले को सिरप फिल्ड रोल कहा जाता है।
Credit: Istock
रसगुल्ला बनाने के लिए दूध से बना छेना इस्तेमाल में लाते हैं।
Credit: Istock
क्या आप जानते हैं कि रसगुल्ला का पुराना नाम क्या है।
Credit: Istock
इस सवाल का जवाब आपको उम्मीद से अलग ही मिलेगा।
Credit: Istock
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि रसगुल्ला का पुराना नाम क्या है।
Credit: Istock
जब रसगुल्ला की उत्पत्ति हुई थी तो उड़ीसा में इसे खीर मोहना के नाम से जाना जाता था।
Credit: Istock
रसगुल्ले को नेपाल में रसभरी या रसबरी कहा जाता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स