भगवान श्रीराम की भी थी एक बहन, अच्छे-अच्छों को नहीं होगा पता, जानें नाम​

किशन गुप्ता

Jul 12, 2023

रामायण तो आप सभी ने देखा ही होगा

रामायण तो आप सभी ने देखा होगा, रामानंद सागर के इस सीरियल का हर कोई दीवाना रहा है।

Credit: Social-Media

पूरा परिवार साथ देखता था रामायण

90 के दशक में इस सीरियल की दीवानगी कुछ इस कदर थी कि लोग अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देखना पसंद करते थे।

Credit: Social-Media

Watch Optical Illusion Puzzle

दूसरी बार भी दीवानगी में कोई कमी नहीं

कोरोना काल में जब रामायण को फिर से टीवी पर टेलीकास्ट किया गया, तब भी इसकी दीवानगी में कोई कमी नहीं देखने को मिली।

Credit: Social-Media

​राजा दशरथ के चार पुत्र थे..​

ऐसे में सभी को पता होगा कि राजा दशरथ के चार पुत्र थे- राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न।

Credit: Social-Media

लेकिन क्या आपको मालूम है..

लेकिन क्या आपको पता है कि प्रभु श्रीराम की एक बहन भी थी, जो सभी भाईयों में सबसे बड़ी थीं।

Credit: Social-Media

भगवान श्रीराम की बहन का नाम

उनका नाम शांता था, जो राजा दशरथ और माता कौशल्या की संतान थीं।

Credit: Social-Media

राजा रोमपद ने लिया था गोद

शांता को वर्षिणी और उनके पति रोमपद ने राजा दशरथ से गोद लिया था।

Credit: Social-Media

माता कौशल्या की बड़ी बहन थीं वर्षिणी

राजा रोमपद अंग देश के राजा थे और उनकी पत्नी वर्षिणी माता कौशल्या की बड़ी बहन थीं।

Credit: Social-Media

ऋषि भृंग की पत्नी थी देवी शांता

शांता, ऋषि श्रृंग की पत्नी थीं। सेंगर राजपूत इन्हीं के वंशज माने जाते हैं, जिन्हें ऋषि वंशी राजपूत के नाम से जाना जाता है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​महाराणा प्रताप के हाथी का नाम जानते हैं, इतिहास में भी नहीं मिलता जवाब​

ऐसी और स्टोरीज देखें