पाकिस्तान की इस कातिल हसीना ने ऐसा क्या कांड किया, भड़क उठी सरकार

Aditya Sahu

Sep 17, 2023

पाकिस्तान में इस लड़की को लेकर मचा है बवाल

इन दिनों पाकिस्तान में एक लड़की को लेकर बवाल मचा हुआ है।

Credit: Instagram/ericarobin_official

24 वर्षीय मॉडल एरिका रॉबिन

जिस लड़की को लेकर बवाल मचा हुआ है, वह 24 वर्षीय मॉडल एरिका रॉबिन हैं।

Credit: Instagram/ericarobin_official

जीती है मिस यूनिवर्स पाकिस्तान प्रतियोगिता

दरअसल, एरिका रॉबिन ने मिस यूनिवर्स पाकिस्तान नाम की प्रतियोगिता जीती है।

Credit: Instagram/ericarobin_official

मालदीव के रिजॉर्ट में हुई प्रतियोगिता

यह प्रतियोगिता मालदीव के एक रिजॉर्ट में आयोजित हुई थी।

Credit: Instagram/ericarobin_official

भड़क उठी पाकिस्तानी सरकार

इस प्रतियोगिता को लेकर ही पाकिस्तान की सरकार काफी भड़की हुई है।

Credit: Instagram/ericarobin_official

जांच के दे दिए आदेश

पाकिस्तान की सरकार ने इस प्रतियोगिता के जांच के आदेश दिए हैं।

Credit: Instagram/ericarobin_official

क्या बोले सूचना और प्रसारण मंत्री

पाकिस्तान के कार्यवाहक सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने किसी ऐसे इवेंट के लिए किसी संस्था को नॉमिनेट नहीं किया है।

Credit: Instagram/ericarobin_official

क्या बोलीं एरिका रॉबिन

वहीं, इस इवेंट को जीतने के बाद एरिका रॉबिन का कहना है कि वह सम्मानित महसूस कर रही हैं।

Credit: Instagram/ericarobin_official

पाकिस्तान की सुंदरता को करेंगी उजागर

एरिका रॉबिन ने कहा कि अब वह पाकिस्तान की सुंदरता को दुनियाभर में उजागर करना चाहती हैं।

Credit: Instagram/ericarobin_official

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: PM Modi Birthday : जॉर्जिया मेलोनी से बाइडेन तक, ये नेता हैं मोदी के जबरा फैन

ऐसी और स्टोरीज देखें