Sep 17, 2023
इन दिनों पाकिस्तान में एक लड़की को लेकर बवाल मचा हुआ है।
Credit: Instagram/ericarobin_official
जिस लड़की को लेकर बवाल मचा हुआ है, वह 24 वर्षीय मॉडल एरिका रॉबिन हैं।
Credit: Instagram/ericarobin_official
दरअसल, एरिका रॉबिन ने मिस यूनिवर्स पाकिस्तान नाम की प्रतियोगिता जीती है।
Credit: Instagram/ericarobin_official
यह प्रतियोगिता मालदीव के एक रिजॉर्ट में आयोजित हुई थी।
Credit: Instagram/ericarobin_official
इस प्रतियोगिता को लेकर ही पाकिस्तान की सरकार काफी भड़की हुई है।
Credit: Instagram/ericarobin_official
पाकिस्तान की सरकार ने इस प्रतियोगिता के जांच के आदेश दिए हैं।
Credit: Instagram/ericarobin_official
पाकिस्तान के कार्यवाहक सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने किसी ऐसे इवेंट के लिए किसी संस्था को नॉमिनेट नहीं किया है।
Credit: Instagram/ericarobin_official
वहीं, इस इवेंट को जीतने के बाद एरिका रॉबिन का कहना है कि वह सम्मानित महसूस कर रही हैं।
Credit: Instagram/ericarobin_official
एरिका रॉबिन ने कहा कि अब वह पाकिस्तान की सुंदरता को दुनियाभर में उजागर करना चाहती हैं।
Credit: Instagram/ericarobin_official
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स