Jun 8, 2024
भारत में आपको कई ऐसे शहर मिलेंगे जिनके अनोखे नाम हैं। इन्हीं में से कुछ शहरों के आखिर में 'गढ़' शब्द लिखते हैं।
Credit: Social-Media/Istock
क्या आपको शहरों के नाम के आखिर में लिखे गढ़ शब्द का मतलब पता है ?
Credit: Social-Media/Istock
कई लोग सोचते होंगे कि, आखिर शहरों के नाम 'गढ़' से क्यों खत्म होते हैं ?
Credit: Social-Media/Istock
अगर आप भी इसी सवाल के इर्द-गिर्द अपने दिमाग को घुमा रहे हैं तो हम आपको इसका जवाब दे देते हैं।
Credit: Social-Media/Istock
दरअसल, भारत में मुगल और राजपूतों के कालखंड में कई किलों का निर्माण हुआ था, ये राज़ उसी समय से जुड़ा है।
Credit: Social-Media/Istock
राजाओं द्वारा बनवाए गए किले उनकी ताकत दिखाने के प्रतीक थे।
Credit: Social-Media/Istock
सभी किलों को गढ़ नाम मिला और शासकों ने अपने नाम और धर्म के साथ गढ़ शब्द जोड़कर शहर बना लिए।
Credit: Social-Media/Istock
भारत में अलीगढ़, रायगढ़, फतेहगढ़, बहादुरगढ़, नजफगढ़, सितमगढ़, रामगढ़, चित्तौड़गढ़ आदि नाम से कई शहर हैं।
Credit: Social-Media/Istock
'कोल' नामक जगह के किले पर राजपूत, मुगल शासकों के बाद जाट शासक सूरजमल ने कब्जा किया और इसका नाम रामगढ़ रखा। बाद में नजफ खान ने रामगढ़ के किले पर कब्जा करके यहां का नाम अलीगढ़ रख दिया।
Credit: Social-Media/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स