Mar 13, 2024

कितनी रफ्तार से दौड़ता है गधा, जवाब चौंका ही देगा

Kaushlendra Pathak

जानवरों पर मीम्स

दुनिया में वैसे तो कई जानवर हैं, लेकिन कुछ जानवर अजीबोगरीब कारणों से अक्सर चर्चा में रहते हैं। इतना ही नहीं उन जानवरों पर मुहावरे, जोक्स और एक से एक मजेदार मीम्स भी बनते रहते हैं।

Credit: social-media

गधे का मजाक

इनमें गधा एक ऐसा जानवर है, जिसे लेकर काफी मजाक बनाया जाता है।

Credit: social-media

सुस्त जानवरों में गधे की गिनती

दरअसल, गधे की गिनती सुस्त जानवरों में होती है।

Credit: social-media

इंसानों को भी कहते हैं गधा

लिहाजा, कई बार लोग सुस्त इंसानों को भी गधा कहते हैं।

Credit: social-media

गधे का खेल

आप सबने भी देखा होगा कि गधा अक्सर आराम-आराम से चलता है।

Credit: social-media

कितनी रफ्तार से दौड़ता है गधा

लेकिन, क्या आप जानते हैं गधा कितनी रफ्तार से दौड़ता है?

Credit: social-media

कम लोग जानते होंगे जवाब

इस सवाल का जवाब बहुत कम लोगों को मालूम होगा।

Credit: social-media

गधे की स्पीड

दरअसल, गधा 24 km/h की रफ्तार से दौड़ता है।

Credit: social-media

जंगली गधा

वहीं, एशियाई जंगली गधा अधिकतम 43 मील प्रति घंटे तक से दौड़ सकता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: यूपी के इस शहर में गोलगप्पे का सबसे अनोखा नाम, सुनकर नहीं होगा यकीन