Sep 22, 2023

शेर दहाड़ता है बाघ गुर्राता है, चीते की आवाज को क्या कहते हैं नहीं जानते होंगे

Kaushlendra Pathak

हर जानवर की अपनी खासियत

इस दुनिया में कई तरह के जानवर पाए जाते हैं। सभी जानवरों की अपनी खासियत होती है, जिसस उनकी अलग पहचान है। हालांकि, कुछ जानवरों में कई चीजें कॉमन होती है और मामूली अंतर होने के कारण लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं।

Credit: social-media

खतरनाक जानवर

जब कभी खतरनाक जानवरों की बात होती है तो शेर, बाघ, चीते का नाम सबसे पहले आता है।

Credit: social-media

जानवरों की आवाज अलग-अलग

इन सभी जानवरों की आवाज भी काफी अलग-अलग है।

Credit: social-media

ज्यादातर लोग हो जाते हैं कन्फ्यूज

हालांकि, ज्यादातर लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कौन सी आवाज किस जानवर की है।

Credit: social-media

शेर दहाड़ता है और बाघ गुर्राता है।

ये तो हम सब जानते हैं शेर हमेशा दहाड़ता है और बाघ गुर्राता है।

Credit: social-media

चीते की आवाज को क्या कहते हैं?

लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि चीते की आवाज को क्या कहते हैं, तो आप सोच में पड़ जाएंग।

Credit: social-media

कुछ लोग जरूर जानते होंगे

हो सकता है कुछ लोग उसका नाम जानते होंगे। लेकिन, आप नहीं जानते हैं तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

चीते की आवाज

चीते की आवाज बिल्ली की तरह होती है, लेकिन उसका म्याऊं-म्याऊं में ज्यादा भारीपन और बेस होता है।

Credit: social-media

इस तरह बदलती है आवाज

इतना ही नहीं चीता अलग-अलग स्थितियों में अलग-अलग तरह की आवाजें निकालता है। वह बादल की तरह गरजता भी है। सांप की तरह हिस्स और कराहने की आवाजें भी निकालता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: अकेले में देखे भाभी का ये वीडियो, बंद कमरे में दिखाई अनोखा खेल