Sep 22, 2023
इस दुनिया में कई तरह के जानवर पाए जाते हैं। सभी जानवरों की अपनी खासियत होती है, जिसस उनकी अलग पहचान है। हालांकि, कुछ जानवरों में कई चीजें कॉमन होती है और मामूली अंतर होने के कारण लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं।
Credit: social-media
जब कभी खतरनाक जानवरों की बात होती है तो शेर, बाघ, चीते का नाम सबसे पहले आता है।
Credit: social-media
इन सभी जानवरों की आवाज भी काफी अलग-अलग है।
Credit: social-media
हालांकि, ज्यादातर लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कौन सी आवाज किस जानवर की है।
Credit: social-media
ये तो हम सब जानते हैं शेर हमेशा दहाड़ता है और बाघ गुर्राता है।
Credit: social-media
लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि चीते की आवाज को क्या कहते हैं, तो आप सोच में पड़ जाएंग।
Credit: social-media
हो सकता है कुछ लोग उसका नाम जानते होंगे। लेकिन, आप नहीं जानते हैं तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
चीते की आवाज बिल्ली की तरह होती है, लेकिन उसका म्याऊं-म्याऊं में ज्यादा भारीपन और बेस होता है।
Credit: social-media
इतना ही नहीं चीता अलग-अलग स्थितियों में अलग-अलग तरह की आवाजें निकालता है। वह बादल की तरह गरजता भी है। सांप की तरह हिस्स और कराहने की आवाजें भी निकालता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More