Jul 13, 2023

पिन कोड के 6 अंकों का क्या है रहस्य, कैसे पता चलता है आपके घर का परफेक्ट एड्रेस

Kaushlendra Pathak

पिन कोड का रहस्य

आज के समय में भी जब कभी हम किसी चीज को कहीं ऑफलाइन भेजते हैं, तो सबसे पहले पिन कोड की जरूरत होती है। कोई फॉर्म भी भरते हैं, तो उसमें भी पिन कोड की जरूरत होती है। ये पिन कोड 6 अंकों का होता है। लेकिन, आपने कभी सोचा है कि पिन कोड 6 अंकों का ही क्यों होता है और हमारे घर का परफेक्ट एड्रेस कैसे पता चलता है।

Credit: social-media

Watch Hot Video

पिन कोड के बारे में कम लोग जानते होंगे

बचपन से लेकर आज तक हम सब पिन कोड के बारे में सुनते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग होंगे जो इसके बारे में जानते होंगे।

Credit: social-media

आप भी जान लें सच्चाई

अगर आप भी पिन कोड के बारे में सारी बाते नहीं जानते हैं, तो आज हम आपको उसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

Credit: social-media

पिन कोड का मतलब

सबसे पहले जानिए पिन कोड का मतलब क्या होता है? पिन कोड का मतलब पोस्टल इंडेक्स नंबर होता है।

Credit: social-media

1972 में हुई शुरुआत

इसकी शुरुआत एक भारतीय श्रीराम भीकाजी वेलणकर ने 15 अगस्त 1972 को थी।

Credit: social-media

9 जोन में बांटा गया

पिन कोड सिस्टम को 9 जोन में बांटा गया है। इनमें से एक जोन भारतीय सेना के लिए है।

Credit: social-media

पहला अंक राज्य के लिए

कोड का पहला अंक उस राज्य को दिखाता है जहां खत भेजना है।

Credit: social-media

दूसर अंक जोन के लिए

कोड का दूसरा अंक सब जोन को दर्शाता है। जबकि तीसरा अंक आपके जिले को दर्शाता है।

Credit: social-media

आखिरी तीन अंकों का ये है मतलब

इसके बाद बचे 3 अंक आपके पोस्ट ऑफिस को बताते हैं। इस प्रक्रिया के तहत आपके एड्रेस का परफेक्ट पता चलता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: वो महिला जिसने पहली बार शादी में सफेद पोशाक पहनने की शुरुआत की थी?